ETV Bharat / state

बोकारो पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का किया दावा, लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दी जानकारी - हेमंत सरकार पर निशाना

Babulal claimed victory in assembly elections. बोकारो पहुंचे बाबूलाल मरांडी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया है. साथ ही उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव और झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी पर जानकारी दी और भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है.

http://10.10.50.75//jharkhand/01-December-2023/babulal_01122023182131_0112f_1701435091_187.jpg
Babulal Claimed Victory In Assembly Elections
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 1, 2023, 9:34 PM IST

बोकारो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने 2024 में एक बार फिर केंद्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बाबूलाल ने यहा बातें कही.

मिशन 2024 को लेकर भाजपा ने कसी कमरः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मिशन 2024 को लेकर हमलोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ कमर कस ली है. संगठन को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के कई कार्यक्रम चला रही है.

जनता को देंगे भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता को भाजपा की नीतियों की जानकारी देंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम करेंगे. साथ ही झारखंड की हेमंत सरकार की कमियों को भी गिनाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा कई कार्यक्रम चला रही है. बाबूलाल ने कहा कि फिलहाल हमलोग लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र को भी मजबूत कर रहे हैं.

बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशानाः इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है. चारों तरफ लूट-खसोट का आलम है. यहां बालू, कोयला, पत्थर और जमीन की लूट हो रही है. वहीं इस मौके पर 16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, लक्ष्मण नायक, सुरेंद्र राज, रवींद्र कुमार मिश्रा, राम किंकर पांडेय, दिनेश पांडेय, वैभव चौरसिया, संजय प्रसाद, सुमित सिंह, अनिल गुप्ता, नवल किशोर सिंह, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, विनय सिंह, ललन मल्लाह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

बोकारो: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है. उन्होंने 2024 में एक बार फिर केंद्र और झारखंड में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है. पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के फुसरो स्थित आवासीय कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान बाबूलाल ने यहा बातें कही.

मिशन 2024 को लेकर भाजपा ने कसी कमरः बाबूलाल मरांडी ने कहा कि केंद्र में नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि मिशन 2024 को लेकर हमलोगों ने कार्यकर्ताओं के साथ कमर कस ली है. संगठन को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए पार्टी के कई कार्यक्रम चला रही है.

जनता को देंगे भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारीः भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि जनता को भाजपा की नीतियों की जानकारी देंगे और केंद्र सरकार की उपलब्धियां को बताने का काम करेंगे. साथ ही झारखंड की हेमंत सरकार की कमियों को भी गिनाएंगे. उन्होंने बताया कि पार्टी को मजबूत बनाने और जनता तक पहुंचने के लिए भाजपा कई कार्यक्रम चला रही है. बाबूलाल ने कहा कि फिलहाल हमलोग लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी कर रहे हैं. इसी के साथ विधानसभा क्षेत्र को भी मजबूत कर रहे हैं.

बाबूलाल ने हेमंत सरकार पर साधा निशानाः इस दौरान बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लूट-खसोट में लगी हुई है. चारों तरफ लूट-खसोट का आलम है. यहां बालू, कोयला, पत्थर और जमीन की लूट हो रही है. वहीं इस मौके पर 16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडे, भाजपा जिला अध्यक्ष भरत यादव, लक्ष्मण नायक, सुरेंद्र राज, रवींद्र कुमार मिश्रा, राम किंकर पांडेय, दिनेश पांडेय, वैभव चौरसिया, संजय प्रसाद, सुमित सिंह, अनिल गुप्ता, नवल किशोर सिंह, भरत वर्मा, जितेंद्र सिंह, विनय सिंह, ललन मल्लाह, मनोज कुमार आदि मौजूद थे.

ये भी पढ़ें-

एग्जिट पोल आने के बाद केंद्रीय मंत्री का दावा, कहा- पांच राज्यों में बेहतर प्रदर्शन करेगी बीजेपी

हवाई मार्ग से जल्द जुड़ेगा बोकारो, मंत्री ने लिखित रूप से दिया आश्वासन- सांसद

PM Jharkhand visit: डबल इंजन सरकार के कर्मों का पश्चाताप करने झारखंड आ रहे हैं पीएम- राजेश ठाकुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.