बोकारो: जिले के बालीडीह थाना पुलिस ने बबलू किलो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 3 सितंबर 2020 को प्रकाश गिरी नामक युवक ने लिखित आवेदन कर फर्जीवाड़े का आरोप लगाया था. आवेदन में बबलू किलो पर पार्टनर बनने के बाद गैर कानूनी तरीके से लगभग 93 लाख रुपए अपने निजी एकाउंट में ट्रांसफर करने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- बोकारोः इलेक्ट्रोस्टील के वेदवन्ता प्लांट लगी भयंकर आग, बड़ा हादसा टला
क्या था पूरा मामला
अनुसंधान के दौरान बोकारो एसपी ने लिखित आवेदन को सही पाया. जिसके बाद बबलू किलो के खिलाफ गिरफ्तार करने के लिए वारंट जारी किया गया. बालीडीह पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है. वहीं बालीडीह इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि प्रकाश गिरी आर्या बिहार होम मेकर प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थे जिसके बाद बबलू किलो और प्रकाश गिरी आपस में अंडरस्टैंडिंग बनाकर पार्टनर बन गए. इस बीच में प्रकाश गिरी कुछ दिन के लिए प्रकाश गिरी बोकारो से बाहर चले गए. पार्टनरशिप में दोनों के बीच जॉइंट अकाउंट बना था उस अकाउंट से लगभग 93 लाख रुपय बबलू किलो ने फर्जी तरीके से अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया.
अनुसंधान के क्रम में प्रकाश गिरी के लिखित आवेदन में जो एलिगेशन लगाया गया था. पुलिस ने जांच के बाद उस मामले को सही पाया कि डॉक्यूमेंट्री प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट यह सभी आधार पर बबलू किलो के खिलाफ एविडेंस को पाते हुए बबलू किलो को गिरफ्तार किया गया है. आज बबलू किलो को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.