ETV Bharat / state

बोकारो: आशा क्लीनिक में चोरी का पर्दाफाश, 6 आरोपी गिरफ्तार - बोकारो में चोरी की वारदात

अलकुश मोड़ स्थित आशा क्लीनिक में हुई चोरी की घटना को अंजाम देने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों से चोरी का सामान भी बरामद किया गया.

चोरी का पर्दाफाश
चोरी का पर्दाफाश
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 6:11 PM IST

बोकारो: बीते 10 अगस्त की रात्रि में अलकुश मोड़ स्थित आशा क्लीनिक में हुई चोरी के मामले का चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस मामले में क्लीनिक से चोरी किये सामान के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी चास मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने मीडिया को दी है.

चोरी का पर्दाफाश.

गुप्ता ने बताया कि एसपी बोकारो के निर्देश पर चास मुफस्सिल थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान की अगुवाई में गठित टीम ने अलकुसा गांव के टोला कोचा बाद से उक्त चोरी में संलिप्त अपराधी प्रदीप कुमार हाजरा, टिंकू हाजरा, संतोष हाजरा , पानू हाजरा , चितरंजन हाजरा और विक्रम हाजरा को ग्राम कोचाबाद से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः रांचीः जंगल से मिला अज्ञात युवती का शव, 6-7 दिन पहले हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

इनके पास से क्लीनिक से चोरी किये CCTV RECT DVR, दो सीलिंग फैन , चादरा का बड़ा आलमीरा, मोबाइल, गोदरेज कम्पनी का एक पुराना फ्रिज, 3KVA का ऑटोमेटीक मैनुअल स्टेप्लाइजर, माइक्रो कम्पनी का इनवर्टर और डिजीटल होम UPS को बरामद किया है.

गिरफ्तार सभी 6 चोर शातिर चोर माने जाते थे. इनकी गिरफ्तारी से मुफ्फसिल इलाके में शांति और चोरी पर रोक लगेगी.

बोकारो: बीते 10 अगस्त की रात्रि में अलकुश मोड़ स्थित आशा क्लीनिक में हुई चोरी के मामले का चास मुफस्सिल थाना पुलिस ने उदभेदन कर लिया है. इस मामले में क्लीनिक से चोरी किये सामान के साथ 6 चोरों को गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी चास मुफस्सिल सर्किल इंस्पेक्टर मनोज गुप्ता ने मीडिया को दी है.

चोरी का पर्दाफाश.

गुप्ता ने बताया कि एसपी बोकारो के निर्देश पर चास मुफस्सिल थाना प्रभारी सुभाष कुमार पासवान की अगुवाई में गठित टीम ने अलकुसा गांव के टोला कोचा बाद से उक्त चोरी में संलिप्त अपराधी प्रदीप कुमार हाजरा, टिंकू हाजरा, संतोष हाजरा , पानू हाजरा , चितरंजन हाजरा और विक्रम हाजरा को ग्राम कोचाबाद से गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ेंः रांचीः जंगल से मिला अज्ञात युवती का शव, 6-7 दिन पहले हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका

इनके पास से क्लीनिक से चोरी किये CCTV RECT DVR, दो सीलिंग फैन , चादरा का बड़ा आलमीरा, मोबाइल, गोदरेज कम्पनी का एक पुराना फ्रिज, 3KVA का ऑटोमेटीक मैनुअल स्टेप्लाइजर, माइक्रो कम्पनी का इनवर्टर और डिजीटल होम UPS को बरामद किया है.

गिरफ्तार सभी 6 चोर शातिर चोर माने जाते थे. इनकी गिरफ्तारी से मुफ्फसिल इलाके में शांति और चोरी पर रोक लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.