ETV Bharat / state

बोकारो जिले के लिए खुशखबरी, बुधवार को 7 कोरोना मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर

बोकारो जिले के लिए आज एक राहत भरी खबर है. बोकारो में आज 7 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हो गए हैं. सभी का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा था.

7 corona patients sent home after recovery in Bokaro
बोकारो में 7 कोरोना मरीज ठीक होकर पहुंचे अपने घर
author img

By

Published : Jul 1, 2020, 5:01 PM IST

बोकारो: जिले में बुधवार को सात कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. सभी का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा था. ठीक होने के बाद सभी ने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और साथ ही मास्क का उपयोग करने की अपील की है. सभी को एसडीओ चास शशिरंजन सिंह, सीओ चास, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक, बीजीएच निदेशक समेत अन्य चिकित्साकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल और अन्य जरूरी सामान देकर विदा किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ

कोरोना मुक्त होने वालो में एक बच्ची, एक महिला समेत सात लोग शामिल हैं. अब बोकारो जनरल अस्पताल में 11 कोराना मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी सातों कोरोना मरीजों ने ठीक होने के बाद जिला प्रशासन, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस को लेकर लोग परेशान हैं, लेकिन बोकारो जनरल अस्पताल में डॉक्टर भगवान के रूप में आकर उनका इलाज कर रहे हैं.

30 जून को मिला था एक कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बोकारो जिले में 30 जून को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं, 28 जून को पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 25 जून को भी एक कोरोना केस सामने आया था. बोकारो जिला 19 जून को कोरोनामुक्त हो गया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस शेष नहीं रह गया था. इसके बाद ही 48 घंटे बाद यानि की 21 जून को बोकारो में एक ही दिन में सात कोरोना पॉजिटिव मामले मिले थे. जिसमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल थी. यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ जम्मू से लौटी थी. बोकारो जिले में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव लोगों की की मौत हो चुकी है. जिसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की बीजीएच में मौत हो गयी थी. बोकारो जिला में 47 कोरोना के मरीज मिले थे. बोकारो के जनरल अस्पताल में अभी 11 कोराना मरीज का इलाज किया जा रहा है, जबकि 35 मरीज ठीक होकर अपने घर चल गए हैं.

बोकारो: जिले में बुधवार को सात कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए हैं. सभी का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा था. ठीक होने के बाद सभी ने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और साथ ही मास्क का उपयोग करने की अपील की है. सभी को एसडीओ चास शशिरंजन सिंह, सीओ चास, सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार पाठक, बीजीएच निदेशक समेत अन्य चिकित्साकर्मी और स्वास्थ्यकर्मियों ने फूल और अन्य जरूरी सामान देकर विदा किया.

ये भी पढ़ें: झारखंड राज्यसभा चुनाव 2016 में गड़बड़ी की जांच तेज, बाबूलाल मरांडी, प्रदीप यादव और चमरा लिंडा से हुई पूछताछ

कोरोना मुक्त होने वालो में एक बच्ची, एक महिला समेत सात लोग शामिल हैं. अब बोकारो जनरल अस्पताल में 11 कोराना मरीजों का इलाज चल रहा है. सभी सातों कोरोना मरीजों ने ठीक होने के बाद जिला प्रशासन, डॉक्टर और स्वास्थ्यकर्मियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा जिस तरह कोरोना वायरस को लेकर लोग परेशान हैं, लेकिन बोकारो जनरल अस्पताल में डॉक्टर भगवान के रूप में आकर उनका इलाज कर रहे हैं.

30 जून को मिला था एक कोरोना पॉजिटिव

बता दें कि बोकारो जिले में 30 जून को एक कोरोना पॉजिटिव मिला था. वहीं, 28 जून को पांच कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. 25 जून को भी एक कोरोना केस सामने आया था. बोकारो जिला 19 जून को कोरोनामुक्त हो गया था. इसके साथ ही जिले में कोरोना का कोई भी एक्टिव केस शेष नहीं रह गया था. इसके बाद ही 48 घंटे बाद यानि की 21 जून को बोकारो में एक ही दिन में सात कोरोना पॉजिटिव मामले मिले थे. जिसमें एक चार साल की बच्ची भी शामिल थी. यह बच्ची अपने माता-पिता के साथ जम्मू से लौटी थी. बोकारो जिले में अब तक दो कोरोना पॉजिटिव लोगों की की मौत हो चुकी है. जिसमें एक 75 वर्षीय बुजुर्ग की बीजीएच में मौत हो गयी थी. बोकारो जिला में 47 कोरोना के मरीज मिले थे. बोकारो के जनरल अस्पताल में अभी 11 कोराना मरीज का इलाज किया जा रहा है, जबकि 35 मरीज ठीक होकर अपने घर चल गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.