बोकारोः जिले के कसमार प्रखंड के शंकरडीह निवासी आठ परिवारों के लगभग 40 सदस्यों ने आत्मदाह की घोषणा की (40 members of 8 families will commit suicide) है. वो 22 अक्तूबर को पंचायत में आयोजित होने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से आत्मदाह करेंगे. यह फैसला इनलोगों ने लाल राशन कार्ड से वंचित कर दिये जाने से नाराज होकर लिया है. इस बाबत जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों को लिखित आवेदन देकर मामले से अवगत भी करा दिया गया है.
संबंधित परिवारों के सदस्यों ने बताया कि उन सभी का लाल राशन कार्ड वर्ष 2011 में बना था. तब से लेकर मार्च 2022 तक सभी को इसका लाभ मिला. लेकिन जनवरी 2022 में अचानक उन सभी परिवारों का लाल राशन कार्ड रद्द कर दिया गया. उस समय प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी और बेरमो एसडीओ को आवेदन देकर पूछा गया था कि आखिर किस वजह से हम गरीबों का लाल राशन कार्ड रद्द किया गया है? लेकिन अधिकारियों ने इसका कोई जवाब नहीं दिया. बाद में स्थानीय विधायक डॉ लंबोदर महतो की पहल पर आठों परिवारों का हरा राशन कार्ड बनाया गया. उससे सितंबर 2022 तक उन सभी को अनाज मिला. लेकिन अक्तूबर महीने से फिर उन सभी को अनाज मिलना बंद हो गया है.
परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह सभी काफी गरीब हैं. जीवन यापन का कोई ठोस आधार नहीं है. आठ परिवार के लगभग 40 सदस्यों को लाल कार्ड से मिलने वाले राशन से काफी राहत मिलती थी, लेकिन उसे भी छीन लिया गया है. कहा कि अनाज नहीं मिलने से उनके समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. यही कारण है कि सभी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान सामूहिक रूप से आत्मदाह करने का निर्णय लिया है. बताया कि अपने निर्णय से विधायक को भी अवगत करा दिया गया है. विधायक ने इस संबंध में अधिकारियों से बात करने का आश्वासन दिया है. अगर शिविर से पहले उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सभी आत्मदाह करने के लिए मजबूर हो जाएंगे.