बोकारोः जिले में बुधवार को कोरोना संक्रमण को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है. दरअसल. जिले के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती 29 संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. इस दौरान बोकारो जनरल अस्पताल में उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने सभी ठीक हुए संक्रमितों को फूल और दवा देकर विदा किया.
इसे भी पढ़ें- झारखंड का वुहान बनने वाला है जमशेदपुर, संक्रमण बेकाबू और तैयरियां बेबस हैं: कुणाल षाड़ंगी
अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं
इस दौरान कोरोना से स्वस्थ हुए युवक ने कहा कि इस बीमारी का सबसे बड़ा इलाज सावधानी है. वहीं अस्पताल में संक्रमित होकर पहुंचे सीआईएसएफ दंपति अपनी नेगेटिव बच्ची के साथ अस्पताल में इलाज करा रहे थे. महिला ने बताया कि बीमारी हो जाने से लोग उनसे बात नहीं कर सकते हैं. इस धारणा को बदलनी होगी. महिला ने कहा कि प्रशासन ने अस्पताल में सभी तरह की व्यवस्थाएं कर रखी थी.
लोगों को करें जागरूक
वहीं, उपायुक्त राजेश कुमार सिंह ने कहा कि अस्पताल से जा रहे सभी लोगों से अपील की है कि वे अपने अगल-बगल के लोगों और अपने परिचित को इससे बचने का तरीका जरूर बताएं, तभी इस लड़ाई से जीतकर बोकारो को स्वस्थ रख सकते हैं.