बोकारो: जिले के चास में पुलिस ने छापेमारी कर 10 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने गांजा का व्यापार करने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही गांजा वाले बैग से पुलिस को एक डमी पिस्तौल भी बरामद हुई है. गिरफ्तार आरोपी विनोद कुमार पहले भी गांजा तस्करी मामले में जेल जा चुका है.
जिले के चास थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर 2 लोग गांजा लेकर पटेल नगर होते हुए जा रहे हैं. इस सूचना के आधार पर थाना प्रभारी अमिताभ राय दल-बल के साथ पटेल नगर पुरूलिया रोड पर पहुंचे. रोड के पास पहुंचकर पुलिस ने छुपकर मोटरसाइकिल के आने का इंतजार किया, जैसे ही मोटरसाइकिल संख्या JH09E 2158 धर्मशाला चौक की तरफ आई उसे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रोका गया. बाइक पर सवार दो व्यक्ति एक सफेद रंग का थैला लेकर बैठे थे, उनकी तलाशी ली गई तो थैल से लगभग 10 किलो गांजा मिला, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढे़ं: बोकारोः वीआईपी गाड़ी में सफर कर रहा था मोस्ट वांटेड अब्दुल्ला, पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गिरफ्तार लोगों ने गांजा वाले बैंग में एक डमी पिस्तौल भी छिपाकर रखी थी, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. साथ ही दोनों मोटरसाइकिल सवार विनोद कुमार और सरोवर कुमार को गिरफ्तार किया गया है. डीएसपी भगवान दास ने बताया कि गिरफ्तार विनोद कुमार पहले भी गांजा तस्करी के मामले में जेल जा चुका है.