नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत साल 1877 में हुई थी. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 15 से 19 मार्च तक पहला टेस्ट मैच खेला गया था. तब से अब तक टेस्ट क्रिकेट को काफी ज्यादा फॉलो किया जाता है. टेस्ट क्रिकेट में 5 दिनों तक खिलाड़ियों की हर समय परीक्षा होती है. लाल गेंद अक्सर ज्यादा स्विंग और सीम हासिल करती हुई नजर आती है जिससे बल्लेबाजों को दिक्तत होती है तो वहीं, गेंदबाजों को गुच्छों में विकेट मिलते हैं. लेकिन अब धीरे-धीरे टेस्ट का रोमांच खत्म होता जा रहा है. पांच दिनों तक चलते वाला मैच दो या तीनों दिनों में ही खत्म हो जाता है, जिससे टेस्ट क्रिकेट प्रेमियों को काफी ज्यादा निराशा हाथ लगती है.
क्यों 5 दिन की वजह 2-3 दिन में ही खत्म हो रहे हैं टेस्ट मैच
टेस्ट क्रिकेट सभी टीमें अगल-अलग कंडीशन में खेलती हैं. ऐसे में जो टीम मेजबानी करती है वो अपनी सुविधा के अनुसार पिच तैयार करती है. अब इन पिचों पर मेहमान टीम अक्सर बिखर जाती है. कभी-कभी तो ऐसी पिच तैयार हो जाती है जिस पर मेजबानी टीम भी अपनी घरेलू परिस्थितियों में बिखर जाती है और मैच दो या तीन दिन में खत्म हो जाता है.
आपको भारत में स्पिन पिच देखने के लिए मिलेंगी तो वहीं न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में तेज और बाउंस से भरपूर पिच मिलती है. ऐसे में वहां एशिया की टीमों के लिए अक्सर दिक्कत सामने आती है. तो वहीं इंग्लैंड में गेंद काफी ज्यादा स्विंग करती है. ऐसे में अगल-अगल कंडीशन टीमें पिचों पर ढल नहीं पाती हैं और दो से तीन दिन में ही मैच गंवा देती हैं.
2 दिन में खत्म होने वाले कुछ अमह टेस्ट मैच
इसका ताजा नमूना भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया केप टाउन टेस्ट मैच है. इस मैच साउथ अफ्रीका ने अपने घरेलू मैदान पर तेज और बाउंसी विकेट तैयार करवाई और सोचा कि भारतीय टीम उनके सामने घुटने टेक देगी लेकिन ये दांव उन पर ही भारी पड़ गया. इस मैच में साउथ अफ्रीका भारत के सामने पहली पारी में 23.2 ओवर में 55 रनों पर आउट हो गई.
भारत ने पहली पारी में 34.5 ओवर में 153 रन बनाए और 11 गेंदों में बिना कोई रन बनाए 6 विकेट गंवा दिए. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 36.5 ओवर में 176 रन बनाए और भारत को जीत के लिए 79 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे भारत ने सफलात पूर्वक हासिल कर लिया. ये टेस्ट मैच दूसरे दिन के दूसरे सेशन में ही खत्म हो गया.
ये टेस्ट मैच भी 2 दिन के अंदर हुए थे खत्म
- साल 1882 में पहली बार इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हो गया था. ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से इंग्लैड को हरा दिया था.
- दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच साल 1889 में 2 टेस्ट मैच दो दिन में ही खत्म हो गए थे. इनको इंग्लैंड ने जीत था.
- ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच साल 1912 में टेस्ट मैच खेला गया जो दो दिन में खत्म हो गया इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
- साल 2000 में इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज के बीच हुआ टेस्ट मैच 2 दिन में खत्म हो गया. इसे इंग्लैंड ने जीता था.
- साल 2002 में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच हुआ टेस्ट मैच भी दो दिन में खत्म हो गया था. इसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.
- दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच साल 2005 में हुआ टेस्ट मैच भी दो दिन में खत्म हो गया था. इसे दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.
- दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच साल 2027 में हुआ टेस्ट मैच भी 2 दिन में खत्म हो गया. इसको भी दक्षिण अफ्रीका ने जीता था.
- साल 2018 में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुआ टेस्ट मैच भी 2 दिन में खत्म हो गया था. इसे भारतीय टीम ने जीता था.
- साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली गई थी. इसके 2 मैच भी ढाई दिन में खत्म हो गए थे. ये दोनों मैच 10 दिन की जगह 5 दिन भी नहीं चले थे. ये मैच भारत ने जीते थे.
बता दें कि पिछले पांच सालों में टेस्ट क्रिकेट का भविष्य खतरे में आग गया है. मैच दो से तीन दिन में खत्म हो रहे हैं.