ETV Bharat / sports

IPL 2022, 5th Match: आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होगी भिड़ंत

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन का पांचवां मुकाबला मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा.

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals  Sunrisers Hyderabad  Rajasthan Royals  IPL 2022  Match Preview  Sports news  Cricket News  ipl latest News
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 11:50 PM IST

पुणे: कई मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी वाला राजस्थान रॉयल्स दो पूर्व चैंपियन टीम की जंग में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगा, जिसमें दोनों टीम की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र की शुरुआत जीत से करने पर टिकी रहेंगी. रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ बने हुए हैं. लेकिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

रॉयल्स ने दिवंगत शेन वार्न की अगुवाई में 2008 में पहले आईपीएल का खिताब जीता. लेकिन उसके बाद टीम कभी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई. सैमसन ने हर साल एक या दो मैचों में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अगर रॉयल्स को अपना दूसरा खिताब जीतना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. इससे सैमसन को इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने का मौका भी मिलेगा. जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल रॉयल्स की पारी का आगाज कर सकते हैं. बटलर किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. वह पडिक्कल के साथ रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं, जिससे सैमसन सरीखे खिलाड़ियों के लिए आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: WWC 2022: काश! वो नो-बॉल न होती...वीडियो में देखें कैसा था वो मंजर

मध्यक्रम में रॉयल्स के पास पावर हिटर शिमरोन हेटमायर, रासी वान डेर डूसेन, जिमी नीशाम और रियान पराग जैसे खिलाड़ी हैं. उनका योगदान टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की मौजूदगी में रॉयल्स के पास एक मजबूत गेंदबाजी इकाई है. इन दोनों का अंतिम एकादश में खेलना निश्चित है और उनके आठ ओवर काफी अहम होंगे. तेज गेंदबाजी विभाग की कमान ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे, जिसमें उनका साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं.

जहां तक सनराइजर्स की बात है तो उसके बल्लेबाजी क्रम में कप्तान केन विलियमसन सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के उनके साथी ग्लेन फिलिप्स पारी का आगाज कर सकते हैं. जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी निकोलस पूरण, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी. यदि विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते हैं तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. जबकि अब्दुल समद की भूमिका फिनिशर की होगी.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...आइए रूबरू करवाते हैं भारत की महिला क्रिकेटरों से

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. लेकिन उन्हें और उमरान मलिक को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन वापसी कर रहे हैं और उनकी यार्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है. स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल और जे सुचित की भूमिका अहम होगी.

टीम इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशाम , डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को जानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

पुणे: कई मैच विजेता खिलाड़ियों की मौजूदगी वाला राजस्थान रॉयल्स दो पूर्व चैंपियन टीम की जंग में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना करेगा, जिसमें दोनों टीम की निगाहें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र की शुरुआत जीत से करने पर टिकी रहेंगी. रॉयल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक कप्तान संजू सैमसन के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी, जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ बने हुए हैं. लेकिन अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं.

रॉयल्स ने दिवंगत शेन वार्न की अगुवाई में 2008 में पहले आईपीएल का खिताब जीता. लेकिन उसके बाद टीम कभी प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं कर पाई. सैमसन ने हर साल एक या दो मैचों में अच्छा खेल दिखाया, लेकिन अगर रॉयल्स को अपना दूसरा खिताब जीतना है तो उन्हें अपने प्रदर्शन में निरंतरता लानी होगी. इससे सैमसन को इस साल के आखिर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह पक्की करने का मौका भी मिलेगा. जोस बटलर और देवदत्त पडिक्कल रॉयल्स की पारी का आगाज कर सकते हैं. बटलर किसी भी आक्रमण की धज्जियां उड़ाने में सक्षम हैं. वह पडिक्कल के साथ रॉयल्स को मजबूत शुरुआत दे सकते हैं, जिससे सैमसन सरीखे खिलाड़ियों के लिए आसानी होगी.

यह भी पढ़ें: WWC 2022: काश! वो नो-बॉल न होती...वीडियो में देखें कैसा था वो मंजर

मध्यक्रम में रॉयल्स के पास पावर हिटर शिमरोन हेटमायर, रासी वान डेर डूसेन, जिमी नीशाम और रियान पराग जैसे खिलाड़ी हैं. उनका योगदान टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा. स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल की मौजूदगी में रॉयल्स के पास एक मजबूत गेंदबाजी इकाई है. इन दोनों का अंतिम एकादश में खेलना निश्चित है और उनके आठ ओवर काफी अहम होंगे. तेज गेंदबाजी विभाग की कमान ट्रेंट बोल्ट संभालेंगे, जिसमें उनका साथ देने के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं.

जहां तक सनराइजर्स की बात है तो उसके बल्लेबाजी क्रम में कप्तान केन विलियमसन सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. न्यूजीलैंड के उनके साथी ग्लेन फिलिप्स पारी का आगाज कर सकते हैं. जबकि मध्यक्रम की जिम्मेदारी निकोलस पूरण, प्रियम गर्ग और राहुल त्रिपाठी पर होगी. यदि विलियमसन तीसरे नंबर पर उतरते हैं तो फिर रविकुमार समर्थ सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभा सकते हैं. जबकि अब्दुल समद की भूमिका फिनिशर की होगी.

यह भी पढ़ें: तस्वीरों में...आइए रूबरू करवाते हैं भारत की महिला क्रिकेटरों से

भुवनेश्वर कुमार सनराइजर्स के गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई करेंगे. लेकिन उन्हें और उमरान मलिक को अपने प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन वापसी कर रहे हैं और उनकी यार्कर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के लिए घातक साबित हो सकती है. स्पिनरों में वाशिंगटन सुंदर, श्रेयस गोपाल और जे सुचित की भूमिका अहम होगी.

टीम इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, रियान पराग, शुभम गरवाल, ध्रुव जुरेल, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, तेजस बरोका, अनुनय सिंह, केसी करियप्पा, जोस बटलर, रासी वान डेर डूसेन, नाथन कूल्टर नाइल, जिमी नीशाम , डेरिल मिशेल, करुण नायर, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरण, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, विष्णु विनोद, ग्लेन फिलिप्स, आर समर्थ, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, मार्को जानसेन, जे सुचित, श्रेयस गोपाल, भुवनेश्वर कुमार, सीन एबॉट, कार्तिक त्यागी, सौरभ तिवारी, फजलहक फारूकी, उमरान मलिक और टी नटराजन.

मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.