हैदराबाद: आज से यूएई के मैदानों पर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सत्र का आगाज होने जा रहा है. टूर्नामेंट को पहला मुकाबला पिछले साल की विजेता मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल के इतिहास का यह पहला मौका होगा जब टूर्नामेंट का कोई मुकाबला दर्शकों के बिना बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा.
आईपीएल 13 के उध्दघाटन मैच को लेकर फैन्स बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं और ऐसा हो भी क्यों ना आखिरकार पांच महीने से ज्यादा लम्बे समय के बाद क्रिकेट की वापसी जो होने जा रही है.
मुंबई का पलड़ा थोड़ा सा भारी है
पहले मैच के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस का पलड़ा थोड़ा सा भारी नजर आता है. टीम के पास एक से बढ़कर एक खिलाड़ी मौजूद हैं. बल्लेबाजी से लेकर तेज गेंदबाजी, स्पिन गेंदबाजी से लेकर फील्डिग तक हर एक डिपार्टमेंट में मुंबई जबरदस्त दिखाई पड़ती है.
टीम के पास कप्तान रोहित शर्मा के अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, सीपीएल में शानदार फॉर्म में नजर आने वाले कायरन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी मौजूद है. हालांकि टीम के स्पिन डिपार्टमेंट में अनुभव की कमी को साफतौर पर देखा जा सकता है.
स्पिनर्स के रूप में टीम के पास कहने को तो क्रुणाल पांड्या, आईपीएल-12 में कमाल का खेल दिखाने वाले राहुल चाहर और जयंत यादव जैसे नाम हैं लेकिन इन सभी के पास अनुभव की खासी कमी नजर आती है.
चेन्नई के ऊपर रहेगा दबाव
बात अगर तीन बार की आईपीपल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स की करे तो टीम कहने को तो कागजों पर काफी मजबूत नजर आती है, लेकिन मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना के भारत वापस लौटने के बाद टीम का बल्लेबाजी क्रम बेहद कमजोर दिखाई पड़ता है.
साथ ही अबू धाबी के मैदान पर टीम को हरभजन सिंह की भी पूरी कमी खलेगी. बताते चलें कि रैना और हरभजन ने निजी कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से अपना नाम वापस लिया है.
आंकड़े देते हैं किस का साथ?
मुंबई और चेन्नई के हेड टू हेड ट्रैक रिकॉर्ड की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस ने 18 जबकि चेन्नई सुपर किंग्स ने 12 में जीत का स्वाद चखा है.
सबसे खास बात यह है कि पिछले साल इन दोनों टीमों का आमना सामना चार बार हुआ था और हर एक मैच में मुंबई ने चेन्नई को धूल चटाई थी.
मैच भारतीय समयनुसार शाम को 7:30 से प्रसारित होगा.