हैदराबाद: भारतीय क्रिकेट टीम जब साउथ अफ्रीका के पार्ल में वनडे सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेलेगी तो सभी की नजरें विराट कोहली पर होंगी. दरअसल, कोहली वनडे कप्तानी से बेदखल किए जाने के बाद पहला एकदिवसीय मुकाबला खेलेंगे.
बता दें, कोहली ने आखिरी बार मार्च 2021 में एकदिवसीय मैच खेला था, जब भारत ने इंग्लैंड के साथ मैच किया था. केएल राहुल नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारत की कप्तानी करेंगे, लेकिन फिर भी कोहली हॉट टॉपिक होंगे. क्योंकि वे टेस्ट कप्तानी भी छोड़ चुके हैं.
यह भी पढ़ें: भारत का ODI Series में कैसा है SA के खिलाफ प्रदर्शन, बस एक नजर में...
ये हैं कुछ जरूरी बातें...
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे 19 जनवरी को खेला जाएगा.
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे बोलैंड पार्क पार्ली में खेला जाएगा.
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से शुरू होगा.
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहला वनडे स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर देख सकते हैं.
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर देख सकते हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज (उप-कप्तान), क्विंटन डिकॉक, जुबैर हमजा, मार्को जैनसेन, जानेमैन मलान, सिसांडा मगाला, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, वायने पार्नेल, एंडिले फेहलुकावायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी, रैसी वॉन डेर डुसेसन और कायले वेरियने.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: पहले ODI में कौन करेगा Opening...और किसको मिलेगा डेब्यू का मौका?
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत, ईशान किशन, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद सिराज, जयंत यादव और नवदीप सैनी.