ETV Bharat / sports

अश्विन ने तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड, टेस्ट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने - रवींद्र जडेजा ने बनाया रिकॉर्ड

अनुभवी आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए, जिन्होंने 434 विकेट लेने वाले कपिल देव को पीछे छोड़ा.

Lanka trailing India by 280 runs in 2nd innings at Tea
अश्विन ने कपिल के 434 विकेट की बराबरी की
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 3:27 PM IST

Updated : Mar 6, 2022, 5:36 PM IST

मोहाली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Indian Off Spinner Ravichandran Ashwin) रविवार को महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (2nd Highest Wicket Taker Indian In Test cricket) लेने वाले गेंदबाज बन गए. अश्विन के अब 435 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने रविवार को आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपने 85वें मैच में कपिल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जबकि कपिल ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे. कपिल और अश्विन के दौर, परिस्थितियों और विरोधी टीमों को देखते हुए तुलना नहीं की जा सकती और दोनों की गेंदबाजी भी अलग है. सिर्फ आंकड़ों की बात करें तो भी यह तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

अश्विन ने नयी गेंद संभालते हुए तिरिमन्ने को दूसरी स्लिप में रोहित के हाथों लपकवाया. लंच के बाद पाथुम निसांका को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर अश्विन ने 434 विकेट पूरे किए. मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असलंका (9) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने ये रिकॉर्ड बनाया और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ा. अश्विन ने 430 टेस्ट विकेट के साथ मैच की शुरुआत की थी. कपिल को पीछे छोड़ने के लिए चल रहे दूसरी पारी में तीन और पहले पहली पारी में 2 विकेट लिए. महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के 132 मैचों में 619 विकेट लेने के बाद अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

  • 5⃣th wicket of the match 👌👌

    4⃣3⃣5⃣th wicket in Tests 🙌 🙌

    Sit back & relive how @ashwinravi99 became #TeamIndia's second-highest wicket-taker in Test cricket 🎥 🔽 #INDvSL @Paytm

    — BCCI (@BCCI) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन, कुंबले, कपिल देव और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने दुनिया के प्रमुख टेस्ट विकेट लेने वालों की शीर्ष -10 सूची में भी प्रवेश किया है, जो वर्तमान में नौवें नंबर पर है और उनके पास साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन से आगे निकलने का मौका है, जिनके खाते में 439 टेस्ट विकेट हैं. सक्रिय टेस्ट क्रिकेटरों के मामले में अश्विन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (640) और स्टुअर्ट ब्रॉड (537) के बाद तीसरे प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

स्पेशल क्लब का हिस्सा बने जडेजा

mohali test ravindra jadeja
मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने भी कई रिकॉर्ड बनाए

मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड बना दिया है. वह एक टेस्ट मैच में शतक के अलावा एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. आर अश्विन तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं. अश्विन ने 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज व 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ये कमाल किया था. वहीं, पॉली उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में शतक बनाने के अलावा 5 विकेट हासिल किए थे. इसके साथ ही जडेजा तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में 150+ रन बनाने के साथ एक पारी में 5 विकेट चटकाए हो. उनसे पहले वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर के नाम आते हैं.

मोहाली: भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Indian Off Spinner Ravichandran Ashwin) रविवार को महान ऑलराउंडर कपिल देव (Kapil Dev) के 434 विकेटों को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में भारत के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट (2nd Highest Wicket Taker Indian In Test cricket) लेने वाले गेंदबाज बन गए. अश्विन के अब 435 विकेट हो चुके हैं और उन्होंने रविवार को आईएस बिंद्रा पीसीए स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ चल रहे पहले टेस्ट में अपने 85वें मैच में कपिल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. जबकि कपिल ने 131 टेस्ट में इतने विकेट लिये थे. कपिल और अश्विन के दौर, परिस्थितियों और विरोधी टीमों को देखते हुए तुलना नहीं की जा सकती और दोनों की गेंदबाजी भी अलग है. सिर्फ आंकड़ों की बात करें तो भी यह तमिलनाडु के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन की यह बहुत बड़ी उपलब्धि है.

अश्विन ने नयी गेंद संभालते हुए तिरिमन्ने को दूसरी स्लिप में रोहित के हाथों लपकवाया. लंच के बाद पाथुम निसांका को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाकर अश्विन ने 434 विकेट पूरे किए. मोहाली टेस्ट की दूसरी पारी में चरिथ असलंका (9) का विकेट लेने के साथ ही अश्विन ने ये रिकॉर्ड बनाया और कपिल देव (434) का रिकॉर्ड तोड़ा. अश्विन ने 430 टेस्ट विकेट के साथ मैच की शुरुआत की थी. कपिल को पीछे छोड़ने के लिए चल रहे दूसरी पारी में तीन और पहले पहली पारी में 2 विकेट लिए. महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले के 132 मैचों में 619 विकेट लेने के बाद अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

  • 5⃣th wicket of the match 👌👌

    4⃣3⃣5⃣th wicket in Tests 🙌 🙌

    Sit back & relive how @ashwinravi99 became #TeamIndia's second-highest wicket-taker in Test cricket 🎥 🔽 #INDvSL @Paytm

    — BCCI (@BCCI) March 6, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अश्विन, कुंबले, कपिल देव और ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के बाद खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 400 से अधिक विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज हैं. उन्होंने दुनिया के प्रमुख टेस्ट विकेट लेने वालों की शीर्ष -10 सूची में भी प्रवेश किया है, जो वर्तमान में नौवें नंबर पर है और उनके पास साउथ अफ्रीका के महान तेज गेंदबाज डेल स्टेन से आगे निकलने का मौका है, जिनके खाते में 439 टेस्ट विकेट हैं. सक्रिय टेस्ट क्रिकेटरों के मामले में अश्विन इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (640) और स्टुअर्ट ब्रॉड (537) के बाद तीसरे प्रमुख विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.

स्पेशल क्लब का हिस्सा बने जडेजा

mohali test ravindra jadeja
मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने भी कई रिकॉर्ड बनाए

मोहाली टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा ने रिकॉर्ड बना दिया है. वह एक टेस्ट मैच में शतक के अलावा एक पारी में 5 विकेट लेने वाले भारत के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. आर अश्विन तीन बार ये कारनामा कर चुके हैं. अश्विन ने 2011 और 2016 में वेस्टइंडीज व 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ ये रिकॉर्ड बनाया था. वीनू मांकड़ ने 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार ये कमाल किया था. वहीं, पॉली उमरीगर ने 1962 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट में शतक बनाने के अलावा 5 विकेट हासिल किए थे. इसके साथ ही जडेजा तीसरे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट में 150+ रन बनाने के साथ एक पारी में 5 विकेट चटकाए हो. उनसे पहले वीनू मांकड़ और पॉली उमरीगर के नाम आते हैं.

Last Updated : Mar 6, 2022, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.