ETV Bharat / sitara

Bappi Lahiri Death: बप्पी दा का कल होगा अंतिम संस्कार, ये है कारण - बप्पी लाहिड़ी अंतिम संस्कार

बप्पी लाहिड़ी का बुधवार (16 फरवरी) को निधन हो गया. सिंगर का अंतिम संस्कार 17 फरवरी को किया जाएगा. इसके पीछे एक बड़ा कारण बताया जा रहा है.

Bappi Lahiri
बप्पी लाहिड़ी
author img

By

Published : Feb 16, 2022, 12:35 PM IST

Updated : Feb 16, 2022, 12:59 PM IST

हैदराबाद : संगीत की दुनिया में डिस्को कराने वाले मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 69 वर्ष की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. मुंबई का क्रिटीकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा का अंतिम संस्कार बुधवार को ना होकर गुरुवार (17 फरवरी) को होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका से लौट रहे उनके बेटे का इंतजार किया जा रहा है. सिंगर के बेटे के आने पर ही बप्पी दा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

डॉक्टर के मुताबिक, बप्पी दा का निधन ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (QSA) के कारण हुआ है. वहीं, बढ़ती उम्र के चलते बप्पी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

बप्पी दा का नाम बॉलीवुड के दिग्गज गायकों में आता है. 80 से 90 के दशक में उनके गानों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. बप्पी दा को खासकर डिस्को किंग कहा जाता था, क्योंकि उनके गानों में वेस्टर्न म्यूजिक का तड़का लगा होता था.

बप्पी दा के निधन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया- श्री बप्पी लाहिड़ी एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे. उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनकी विविध रेंज में युवा के साथ ही भावपूर्ण धुनें भी शामिल थीं. उनके यादगार गीत लंबे समय तक श्रोताओं को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा- श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से संबंध रख सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

वहीं मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की.शांति दादा, आप याद आएंगे

ये भी पढे़ं : 'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन

हैदराबाद : संगीत की दुनिया में डिस्को कराने वाले मशहूर संगीतकार बप्पी लाहिड़ी अब इस दुनिया में नहीं रहे. उन्होंने 69 वर्ष की उम्र में मुंबई में आखिरी सांस ली. मुंबई का क्रिटीकेयर अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. जानकारी के मुताबिक, बप्पी दा का अंतिम संस्कार बुधवार को ना होकर गुरुवार (17 फरवरी) को होगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका से लौट रहे उनके बेटे का इंतजार किया जा रहा है. सिंगर के बेटे के आने पर ही बप्पी दा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

डॉक्टर के मुताबिक, बप्पी दा का निधन ऑब्स्ट्रक्टिव स्लीप एपनिया (QSA) के कारण हुआ है. वहीं, बढ़ती उम्र के चलते बप्पी स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे.

बप्पी दा का नाम बॉलीवुड के दिग्गज गायकों में आता है. 80 से 90 के दशक में उनके गानों ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया था. बप्पी दा को खासकर डिस्को किंग कहा जाता था, क्योंकि उनके गानों में वेस्टर्न म्यूजिक का तड़का लगा होता था.

बप्पी दा के निधन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया- श्री बप्पी लाहिड़ी एक बेजोड़ गायक-संगीतकार थे. उनके गीतों को न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोकप्रियता मिली. उनकी विविध रेंज में युवा के साथ ही भावपूर्ण धुनें भी शामिल थीं. उनके यादगार गीत लंबे समय तक श्रोताओं को खुश करते रहेंगे. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसपर ट्वीट करते हुए लिखा- श्री बप्पी लाहिड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था और विविध भावनाओं को खूबसूरती से व्यक्त करता था. कई पीढ़ियों के लोग उनके कार्यों से संबंध रख सकते हैं. उनका जीवंत स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना.

वहीं मशहूर फिल्म अभिनेता अजय देवगन ने ट्वीट करते हुए लिखा- बप्पी दा व्यक्तिगत रूप से बहुत प्यारे थे लेकिन, उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर के साथ हिंदी फिल्म संगीत के लिए एक और समकालीन शैली पेश की.शांति दादा, आप याद आएंगे

ये भी पढे़ं : 'उ ला ला' से 'तूने मारी एंट्री' तक बप्पी दा के रोमांटिक-डिस्को सॉन्ग का कॉम्बो कलेक्शन

Last Updated : Feb 16, 2022, 12:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.