मुंबई : आज मां का दिन है यानी मदर्स डे. बॉलीवुड सितारे खास अंदाज में मदर्स डे मनाते नजर आ रहे हैं. कोई अपनी मां के लिए गाना गाता नजर आया तो किसी ने बचपन की तस्वीर शेयर कर अपनी मां पर प्यार लुटाया, तो किसी सितारे ने अपनी मां की तारीफ में कविता ही लिख डाली है. चलिए देखते हैं सितारों की मदर्स डे विशेज.
मदर्स डे के दिन ईशान खट्टर ने अपनी मां को घर की प्रेसीडेंट बताते हुए एक तस्वीर शेयर की. जिसमें नन्हें ईशान खट्टर अपनी मां के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
विक्की कौशल ने जो तस्वीर शेयर की उसमें उनका शरारती अंदाज साफ झलक रहा है. फोटो में विक्की को समंदर के किनारे मस्ती करते देखा जा सकता है तो वहीं उनकी मम्मी पीछे से उन्हें डांट लगाती दिखाई दे रही हैं. इस प्यारी सी तस्वीर के जरिए विक्की कौशल ने अपनी मां को मदर्स डे की बधाई दी.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अनन्या पांडे ने मदर्स डे के मौके पर अपनी बचपन की वीडियो शेयर की है. इस वीडियो में अनन्या इस बात का खुलासा करती नजर आ रही हैं कि वह अपनी मां के अलावा किसी और से प्यार नहीं करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
सोनम कपूर ने एक के बाद एक तस्वीरें शेयर करके अपनी मां को मदर्स डे की बधाई दी है. तस्वीरों के देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सोनम अपनी मां से कितना प्यार करती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रकुल प्रीत सिंह ने भी अपनी मां की एक बड़ी ही प्यारी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपनी मम्मी के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं. आज के खास दिन पर रकुलप्रीत सिंह ने इस बात का इजहार किया है कि वह बिल्कुल अपनी मां की तरह बनना चाहती हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कंगना रनौत एक कविता लिख मां को मदर्स डे की बधाई दी. इस कविता में कंगना रनौत जिंदगी में अपनी मां की अहमियत को बता रही हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
नेहा धूपिया ने भी अलग अंदाज में अपनी मां को मदर्स डे विश किया. शेयर की गई तस्वीर में नेहा अपनी मां को किस करती दिखाई दीं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
हेमा मालिनी ने कई तस्वीरें शेयर की जिसमें वह अपनी मां और बेटी ईशा के साथ नजर आ रही हैं.
-
Glimpses of the past pic.twitter.com/iKYOXwjnIT
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 10, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Glimpses of the past pic.twitter.com/iKYOXwjnIT
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 10, 2020Glimpses of the past pic.twitter.com/iKYOXwjnIT
— Hema Malini (@dreamgirlhema) May 10, 2020
'मदर्स डे के मौके पर सारा अली खान ने एक तस्वीर को शेयर करते हुए अपनी मां के साथ अपनी नानी का भी शुक्रिया अदा किया. उन्होंने लिखा, "मेरी मां की मां. मॉम को पैदा करने के लिए आपका धन्यवाद. हैप्पी 'मदर्स डे'."
- View this post on Instagram
Meri Maa ki Maa 💁🏻♀️🤰🤱🏻🙇🏻♀️ Thank you for creating Mommy 💝🙏🏻👩👧👧🐣🐥🐤 #HappyMothersDay
">
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना ने भी ख़ास तरीके से मां को शुक्रिया को कहा. इसके लिए उन्होंने गीत का सहारा लिया. आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. जिसके साथ उन्होंने लिखा, 'जिस मां के बच्चे उदास हैं, वो कैसे खुश रह सकती है? चलिए, इस मदर्स डे सभी लोग मिलकर उसे खुश करने का वचन लेते हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">