मानागुआ (निकारागुआ) : निकारागुआ के राष्ट्रपति डेनियल ओर्टेगा (President Daniel Ortega) की सरकार द्वारा सात नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के एक और उम्मीदवार को गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद, मेक्सिको और अर्जेंटीना ( Mexico and Argentina) ने सोमवार को परामर्श के लिए निकारागुआ (Nicaragua) से अपने राजदूतों को वापस बुला लिया.
दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि दोनों देश अपने राजदूतों के साथ हाल के दिनों में निकारागुआ की सरकार द्वारा की गई चिंताजनक राजनीतिक-कानूनी कार्रवाइयों के बारे में परामर्श करना चाहते हैं, जिसने विभिन्न विपक्षी हस्तियों, कार्यकर्ताओं और निकारागुआ के व्यवसायियों की भलाई और स्वतंत्रता को खतरे में डाल दिया है.
वे ओर्टेगा की सरकार के साथ बातचीत को बढ़ावा देना चाहते हैं.
रविवार की देर रात, निकारागुआ पुलिस ने पत्रकार मिगुएल मोरा को देश के खिलाफ कथित अपराधों के लिए गिरफ्तार किया. मोरा मई से अब तक गिरफ्तार किये गए राष्ट्रपति पद के पांचवें संभावित उम्मीदवार हैं.
(पीटीआई भाषा)