मुंबई: शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान और खुशी कपूर, अगस्त्य नंदा जैसे स्टारकिड्स की अपकमिंग फिल्म द आर्चीज का प्रीमियर हाल ही में रखा गया. जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारों ने शिरकत की. इस प्रीमियर में बॉलीवुड सुपरस्टार्स रणबीर कपूर और रणवीर सिंह ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई. दोनों सितारे बातों में मशगूल दिखाई दिए. दोनों को साथ देखकर फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए. फिलहाल रणबीर अपनी हालिया रिलीज फिल्म एनिमल की सक्सेस का लुत्फ उठा रहे हैं. वहीं रणवीर रोहित शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'सिंघम 3' में दिखाई देंगे.
फैंस के किए तरह-तरह के कमेंट्स
रणबीर कपूर प्रीमियर में ब्लैक सूट में तो वहीं रणवीर व्हाईट सूट में प्रीमियर में शामिल हुए. दोनों स्टार्स को एक साथ बात करते हुए स्पॉट किया गया. ऐसा लग रहा था कि दोनों काफी सीरीयस डिस्कशन कर रहे थे. दोनों को एक साथ देखकर फैंस ने कई तरह के कमेंट्स किए. एक ने लिखा,'मेरे दो अनमोल रतन'. वहीं एक फैन ने कमेंट किया,' दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे हैं, अगर दीपिका के साथ एक लव ट्रायंगल बने तो कैसा रहेगा'. वहीं एक ने लिखा,'शायद रणबीर, रणवीर से पूछ रहे हैं-दीपू आई है क्या'. एक ने कमेंट किया,'इंडिया के दो सुपरस्टार्स एक फ्रेम में'.
'द आर्चीज' के प्रीमियर में सजी सितारों की महफिल
रणवीर-रणबीर के अलावा 'द आर्चीज' के प्रीमियर में शाहरुख अपनी फैमिली के साथ, पूरा बच्चन परिवार, इब्राहिम खान, जैकी श्रॉफ, एटली, कपिल शर्मा, बॉबी देओल, कैटरीना कैफ, जैनेलिया-रितेश, काजोल, अयान मुखर्जी, ऋतिक रोशन, सबा आजाद के साथ, जाह्नवी कपूर, अनन्या पांडे, आदित्य रॉय कपूर, हेमामालिनी, करण जौहर, मलाइका अरोड़ा जैसे कलाकार भी पहुंचे.