चतरा: झारखंड में सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. राज्य के तीन सीटों पर सुबह से मतदान किया जा रहा है. पलामू, लोहरदगा और चतरा में सुबह से मतदान जारी है. वहीं, चतरा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आरजेडी उम्मीदवार ने कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है.
राजद प्रत्याशी सुभाष यादव ने भाजपा और महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज यादव पर हार के डर से मतदाताओं को भ्रमित करने का गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रत्याशी और भाजपा के लोग आपस में मील हुए हैं. दोनों मिलकर मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं. राजद प्रत्याशी ने दोनों पर फर्जी वीडियो जारी कर गलत अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है.
राजद प्रत्याशी ने कहा है कि ये लोग सोशल मीडिया में राजद प्रत्याशी द्वारा महागठबंधन को समर्थन देने की गलत खबर प्रसारित कर लोकतंत्र के विश्वसनीयता को तार-तार करने का प्रयास कर रहे हैं. बता दें कि मतदान से चंद घंटे पहले फेसबुक और व्हाट्सएप के अलावे अन्य सोशल साइटों में एक वीडियो वायरल की गई है. जिसमें राजद प्रत्याशी द्वारा महागठबंधन प्रत्याशी मनोज यादव को समर्थन देने की बात कही जा रही है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद राजद ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग व जिला प्रशासन से की है साथ ही साथ व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन और वीडियो वायरल करने वाले के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर एसपी को आवेदन दिया है.