दुमका: झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व विधायक मोहरिल मुर्मू ने गुरुवार को दुमका लोकसभा सीट से झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के खिलाफ नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है. मोहरिल मुर्मू शिवसेना के उम्मीदवार हैं. नामांकन के बाद मोहरिल ने जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन की जमकर आलोचना की.
इस लोकसभा चुनाव में शिबू सोरेन को चुनौती देने वाले मोहरिल मुर्मू को 1990 के विधानसभा चुनाव में शिबू सोरेन ने अपनी पार्टी झामुमो का टिकट दिया था. मोहरिल जामा सीट से चुनाव लड़कर जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार गुरु और शिष्य आमने-सामने हैं.
शिवसेना की टिकट लेकर नामांकन करने पहुंचे मोहरिल मुर्मू ने शिबू सोरेन की जमकर आलोचना की. मोहरिल मुर्मू ने कहा कि शिबू ने कोई ऐसा काम नहीं किया है. जिसे वे उपलब्धि बताएं. वे तो संसद में इस क्षेत्र की समस्या से जुड़ी कोई सवाल भी नहीं उठाते. उन्होंने कहा कि वो अगर सांसद चुने जाते हैं तो यहां के लिए काफी काम करेंगे.