खूंटी: जिला में हथियार के बल पर बाइक लूटने वाले गिरोह का खुलासा हुआ है (Bike robbery gang exposed in Khunti). खूंटी पुलिस ने गिरोह में शामिल दो युवकों को गिरफ्तार किया है, दोनों युवकों में एक नाबालिग हैं. गिरोह के सदस्य चिड़िया मारने वाली गन से डरा धमका कर बाइक लूटते थे और सस्ते दामों में बेचकर चोरी की बाइक खपा देते थे. हाल के दिनों में हुए लूटपाट मामले के खुलासे के दौरान पुलिस ने गिरोह में शामिल युवकों को पकड़ा है.
ये भी पढ़ें: बाइक से आए बदमाश महिला के हाथ से छीन ले गए डेढ़ लाख, पति के साथ लौट रही थी घर
डीएसपी ने दी जानकारी: खूंटी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि सुनसान इलाकों में बाइक सवार लोगों के साथ हथियार के बल पर बाइक लूटी जाती थी. चुकरु मोड़ के पास से 23 सितंबर को हथियार के बल पर अज्ञात अपराधियों ने धनेश्वर बिझिया से मोटरसाइकिल लूट ली थी. इस घटना का खूंटी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटपाट में शामिल मांगू लोहरा उर्फ बोया लोहरा समेत एक नाबालिग को पकड़ने में सफलता हासिल किया है. पुलिस ने लूट की केटीएम ड्यूक मोटरसाइकिल खरीदने के आरोप में एक अन्य नाबालिग को भी पकड़ा है. पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से एक एयर गन भी बरामद किया है.
टीम गठित कर किया गया उद्भेदन: धनेश्वर बिझिया से मोटरसाइकिल लूट मामले में 24 सितंबर को खूंटी थाना में मामला दर्ज कराया गया था. कांड के उद्भेदन के लिए खूंटी एसपी अमन कुमार ने डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था. गठित टीम ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए अप्राथमिक अभियुक्त मारंगहादा संडासोम निवासी मांग लोहरा उर्फ बोया लोहरा समेत कांड में शामिल एक नाबालिग को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर कर्रा के जुरदाग से चोरी का मोटरसाइकिल और एयरगन भी बरामद किया गया.