रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक की पहचान अंबाटोली निवासी पारसनाथ बेदिया के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', आग में जलकर कार सवार की मौत
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी ने गोली चलाई जो एक युवक के सिर में लग गई. गोली लगने से युवक गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक पिठोरिया थाने के पीछे से विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों से भी पूछताछ की गई है. आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा.