ETV Bharat / city

रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान चली गोली, एक युवक की मौत - रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग

पिठोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी ने गोली चलाई जो एक युवक के सिर में लग गई. गोली लगने से युवक गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

firing during idol immersion in Ranchi
रांची में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली लगने से युवक की मौत
author img

By

Published : Feb 18, 2021, 12:19 AM IST

Updated : Feb 18, 2021, 4:10 AM IST

रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक की पहचान अंबाटोली निवासी पारसनाथ बेदिया के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', आग में जलकर कार सवार की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी ने गोली चलाई जो एक युवक के सिर में लग गई. गोली लगने से युवक गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिठोरिया थाने के पीछे से विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों से भी पूछताछ की गई है. आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा.

रांची: पिठोरिया थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. मृतक की पहचान अंबाटोली निवासी पारसनाथ बेदिया के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: जमशेदपुर में सड़क पर दौड़ी 'बर्निंग कार', आग में जलकर कार सवार की मौत

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी ने गोली चलाई जो एक युवक के सिर में लग गई. गोली लगने से युवक गिर पड़ा. परिजन उसे तुरंत निजी नर्सिंग होम में ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

स्थानीय लोगों के मुताबिक पिठोरिया थाने के पीछे से विसर्जन जुलूस गुजर रहा था. इसी दौरान यह घटना हुई है. पुलिस का कहना है कि अब तक आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. रांची के ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों से भी पूछताछ की गई है. आरोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होगा.

Last Updated : Feb 18, 2021, 4:10 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.