रांची: राजधानी के इटकी थाना क्षेत्र के सौका गांव में जमीन विवाद को लेकर सुनील उरांव उर्फ चारो उरांव की टांगी, दऊली व लाठी से मार कर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि यह हत्या रिश्तेदारों ने ही की है. फिलहाल, इटकी पुलिस ने घटना में शामिल एक को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि अन्य दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास में एक महिला की हत्या, पति ने लिया बीवी का बदला
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गांव के ही रिश्तेदार शिवराज उरांव, महेश उरांव और गोविंद उरांव, सुनील के घर पहुंचे. इस दौरान जमीन को लेकर विवाद होने लगा. तभी सभी घर में घुस गए और आंगन में निकाल कर लाठी, डंडा और टांगी से प्रहार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस दौरान अपने बेटे सुनील को बचाने गई मां को भी लाथ, घुस्सा से मार और कपड़ा फाड़ कर भाग गये. जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से घायल सुनील को इलाज के लिए तत्काल रिम्स में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान सुनील की मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. इस संबंध में मृतक की पत्नी बिरसी देवी ने उपरोक्त तीनों शिवराज उराव, महेश उराव व गोविंद उरांव के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है.
पुलिस कर रही छापेमारी
प्राथमिकी में बताया गया है कि आरोपितों की मा डुलिया देवी अक्सर बीमार रहती थी, उसका जिम्मेदार सुनील तिर्की को ठहराया जा रहा था. आरोप लगा रहे थे कि जादू, टोना, तंत्र-मंत्र ओझा-गुनी (डायन बिसाही) कर सुनील उसे बीमार कर देता है. जिससे वो मरने की स्थिति में आ गई है. जमीन जायदाद के बंटवारे को लेकर भी सालों से दोनों परिवारों में विवाद चल रहा था. इस घटना में शामिल गोविंद उरांव को इटकी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.