रांची: रांची के कोतवाली इलाके के शिवगंज स्थित बावड़ा मैदान में मंगलवार शाम एक युवक की हत्या कर दी गई. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. मैदान में सुनसान जगह पर शव पड़ा हुआ था. इसकी सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. युवक का नाम आशीष कुमार (20) है। वह वाल्मिकी नगर का रहने वाला था।
मृतक रांची के सेवा सदन अस्पताल में सफाई कर्मी था. उसके पिता संदीप राम भी उसी अस्पताल में सफाईकर्मी हैं. जानकारी के अनुसार, आशीष मंगलवार शाम करीब पांच बजे घर से निकला था. मां से कहा था कि खाना बनाकर रखें, कुछ देर में लौटकर खाना खाएगा, इसके बाद ड्यूटी पर जाएगा. इस बीच परिजनों को सूचना मिली कि आशीष से मारपीट की जा रही है. यह जानकारी मिलते ही जब शिवगंज बावड़ा मैदान पहुंचे, तो आशीष घायल अवस्था में मिला. उसे पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. इधर, डॉक्टर पता लगा रहे हैं कि युवक के सिर पर गोली मारी गई या किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है या सिर कूचकर हत्या की गई है.
इसे भी पढे़ं: रांची में कोविड-19 टीकाकरण की कवायद, सभी प्रखंडों में बनेंगे 10-10 वैक्सीनेशन सेंटर
आपसी विवाद में हत्या की आशंका
पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस आशंका जता रही है कि वह कुछ परिचित लोगों के साथ बैठा था. इस दौरान आपसी विवाद में संघर्ष हुआ. इस दौरान उसकी हत्या कर दी गई. पुलिस यह पता लगाने में जुट गई है कि आशीष घर से किसके साथ निकला था. किससे बातचीत के बाद वह बावड़ा मैदान गया था. उसके साथ कौन-कौन दोस्त मौजूद थे. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर छानबीन में जुट गई है.
2 की गिरफ्तारी की सूचना
जानकारी मिल रही है कि पुलिस ने इस मामले में 2 युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है कि हत्याकांड में उनकी संलिप्तता है या नहीं.