रांची: झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रियाजूल अंसारी के नेतृत्व में अपने-अपने क्षेत्र के युवा समाजसेवी ने मंगलवार को युवा कांग्रेस का दामन थामा है. इसके तहत शुभम कश्यप ने युवा कांग्रेस का दामन थामा है, जो राज्य स्तर से लेकर नेशनल लेबल तक युवाओं को निशुक्ल प्रशिक्षण देते हुए फिट रहने का प्रोत्साहन भी देते हैं. साथ ही युसुफ और शशि ने अपने समर्थक के साथ युवा कांग्रेस का दामन थामा है.
फिट रहना बहुत जरूरी
झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुमार गौरव ने कहा कि देश में जिस तरह से कोरोना महामारी है, उसमें लोगों को फिट रहना बहुत जरूरी है. जिससे वे स्वस्थ रहेंगे और महामारी से बचे रहेंगे.
ये भी पढ़ें- शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, पैतृक गांव में हो रही पूजा-अर्चना
ये रहे मौजूद
इस मौके पर मुख्य रूप से झारखंड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सभी प्रकोष्ठ के प्रभारी रविंद्र सिंह, राष्ट्रीय सचिव राजेश सिन्हा सन्नी, कोडरमा जिलाध्यक्ष पिंकू सहाय, ईश्वर आनंद, गालीभ इकबाल, वेद तिवारी, नितीश सिन्हा मौजूद रहे.