रांची: मांडर विधानसभा क्षेत्र के लापुंग प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई भवन में बीजेपी के बूथस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर और पूर्व मंत्री देवकुमार धान उपस्थित रहे. सम्मेलन में बूथ सशक्तिकरण और संगठन मजबूती को लेकर कार्यकर्ताओं के साथ विस्तार से चर्चा की गई. इस दौरान विधायक गंगोत्री कुजूर ने भाजपा में शामिल होने वाले सभी लोगों का माला और भाजपा पट्टा पहनाकर स्वागत किया.
ये भी पढ़ें-कांग्रेस के ही रहेंगे सुखदेव भगत!, कहा- फिलहाल भाजपा में जाने का कोई इरादा नहीं
विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जितने मजबूत होंगे, पार्टी उतनी ही सशक्त होगी. उनका नेतृत्व और नीति जन-जन के लिए समर्पित है. उन्होंने कहा बूथ की मजबूती व सक्रियता से ही पार्टी का 65 प्लस लक्ष्य का संकल्प पूरा होगा.
गंगोत्री कुजूर ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी के कार्यकर्ताओं के परिश्रम, लगन और समर्पण के बल पर लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र में ऐतिहासिक जीत मिली है. उसी तरह आगामी विधानसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड वोट से जीत हासिल करना है. उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए अभी से मेहनत शुरू कर देनी है.
ये भी पढ़ें-भाजपा नेत्री हत्याकांड का आरोपी रिम्स परिसर से फरार, पागलपन का कर रहा था नाटक
पुर्व मंत्री देवकुमार धान ने कहा कि भाजपा के नीति, सिद्धान्तों और मांडर विधायक गंगोत्री कुजूर के कार्यों से प्रभावित होकर कातिंगकेला के बंधन सिंह खेरवार अपने दर्जनों महिला और पुरूषों के साथ भाजपा में शामिल हुए. वहीं, ककरिया गांव के युवाओं और समाज सेवियों ने भाजपा का दामन थामा.
सम्मेलन की अध्यक्षता सहित संचालन मंडल अध्यक्ष हरिमोहन साहू और धन्यवाद ज्ञापन 20 सुत्री अध्यक्ष दुखहरण प्रसाद सिंह ने किया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश साहू, विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र पाल सिंह, सुमन साहू, लखन साहू, बिरंची महतो, धनिया मुंडा, बसंत बारला, चन्द्र साहू, बिनोद जयसवाल मौजूद रहे.