रांचीः झारखंड में महिला हिंसा से जुड़े मामलों का पुलिस बेहतर तरीके से निपटारा कर सके इसके लिए राज्य के शहरी थानों में महिला हेल्प डेस्क खोला जाएगा. राजधानी रांची सहित झारखंड के 300 थानों में पहले चरण में महिला हेल्प डेस्क खोलने की योजना बनाई गई है. केंद्र सरकार के निर्भया फंड की योजना से थानों में महिला हेल्प डेस्क का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ेंः अश्लीलता से बढ़ती है दुष्कर्म की घटना- पद्मश्री बुलु इमाम
300 टैबलेट की होगी खरीद
राज्य के थानों में महिला हेल्प डेस्क सुचारू रूप से चलाने के लिए 300 टैबलेट की खरीद की जाएगी. राज्य के एडीजी सीआईडी प्रशांत सिंह ने टैबलेट की खरीद के लिए एक तकनीकी समिति का गठन किया है. तकनीकी समिति के अध्यक्ष सीआईडी एसपी कार्तिक एस हैं. जबकि टीम में सदस्य के तौर पर डीएसपी सीआइडी महेंद्र सिंह मुंडा, एनआईसी के वैज्ञानिक अशोक कुमार, डाटा सेंटर के प्रेम कुमार शामिल हैं.
फरवरी महीने तक खुल जाएंगे हेल्प लाइन
सीआईडी के अधिकारियों के मुताबिक, राज्य के 300 थानों का चयन किया जा चुका है. टैबलेट और अन्य जरूरी संसाधनों की खरीद के बाद फरवरी माह तक महिला हेल्प लाइन खोल दिए जाएंगे. डीजीपी नीरज सिन्हा ने महिला हेल्प लाइन खोलने के लिए 2 नवंबर 2021 को राज्य सरकार के गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग को प्रस्ताव भेजा था. सरकार के आदेश के बाद सीआईडी को इस दिशा में कार्रवाई का जिम्मा दिया गया है.