रांची: जिले के इटकी थाना क्षेत्र में एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. महिला का नाम गीता देवी है. महिला का शव गांव के ही सरसों के खेत से बरामद किया गया है. हत्या की जानकारी मिलते ही इटकी थाने की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुटी गई है.
रांची के इटकी थाना क्षेत्र के गुड़गांव के टिकराटोली गांव में शनिवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव गांव के सरसों के खेत से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी के अनुसार महिला इटकी थाना क्षेत्र के गुढ़गांव की रहने वाली थी. महिला गीता देवी उर्फ दुखनी की शादी रांची में हुई थी,उसके तीन बच्चे है. वह अधिकतर मायके में ही रहती थी.
घटना के संबंध में परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला का पति नहीं है. गांव के ही रहने वाले पूर्व प्रेमी से उसके संबंध थे. वो शुक्रवार की रात करीब आठ बजे घर से बुलाकर ले गया था. उसके हाथ में पिस्टल और चाकू था. वहीं, घटनास्थल से पुलिस ने नाइन एमएम पिस्टल का एक मैगजीन बरामद किया है.
ये भी देखें- बैंक मैनेजर बन ठगी करने वाले 2 साइबर अपराधी गिरफ्तार, ऐसे उड़ाते थे खाते से पैसे
पुलिस आरोपी युवक के पिता और बड़े भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने महिला के पूर्व प्रेमी शशि साहू के घर पर छापेमारी की तो वहां से वह फरार मिला है. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. उसके पकड़े जाने के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि हत्या किसने की है.