ETV Bharat / city

दरवाजा बंद करने के दौरान मौत से हुआ सामना, चाबी के धागे से फांसी लगने से महिला की गई जान - चाबी के धागे से फांसी लगने से महिला की मौत

रांची के बेड़ो थाना (Bedo police station) इलाके में एक महिला की मौत गले में बंधी चाबी के धागे से फांसी लगने से हो गई (Woman dies due to hanging). इस माम ले में पुलिस जांच कर रही है.

Woman dies due to hanging
Woman dies due to hanging
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:15 PM IST

रांची: बेड़ो थाना (Bedo police station) इलाके के पुरियो चुटटूटोली गांव में गुरुवार की सुबह दरवाजे में ताला लगा रही महिला का पैर फिसल गया. इस दौरान उसके गले में बंधे धागे से फंदा कस गया और महिला की मौत हो गई(Woman dies due to hanging). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: लौहनगरी को क्या हो गया! जमशेदपुर में 24 घंटे में 5 लोगों ने की आत्महत्या, चर्च के फादर ने भी दी जान

जानकारी के अनुसार, महिला सुबह चार बजे अपने घर के दरवाजे में ताला लगा रही थी. ताला उसके दरवाजे के उपरी चौखट पर लगाना था. ताला लगाते समय महिला का पैर फिसल गया और उसके गले से बंधे चाबी के धागे से महिला के गले में फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई (Woman dies due to hanging). ग्रामीणों ने जब महिला का शव देखा तो इसकी सूचना पंचायत के मुखिया नीरज कुजुर दी. मुखिया ने बेड़ो थाना पुलिस को महिला की मौक की जानकारी दी.

मामले की जानकारी मिलते ही एएसआई आरपी यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये हादसा ही लग रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी बात साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हर मामले पर जांच कर रही है. इधर, मुखिया नीरज कुजुर ने बताया कि मृतक महिला 45 वर्षीय बंधनी उराईन के पति की पहले की मौत हो चुकी थी और उसके दो बेटे सुशील उरांव और विष्णु उरांव बेड़ो के एक होटल में काम करते हैं. इस घटना से ना सिर्फ महिला का परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल है.

रांची: बेड़ो थाना (Bedo police station) इलाके के पुरियो चुटटूटोली गांव में गुरुवार की सुबह दरवाजे में ताला लगा रही महिला का पैर फिसल गया. इस दौरान उसके गले में बंधे धागे से फंदा कस गया और महिला की मौत हो गई(Woman dies due to hanging). मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

ये भी पढ़ें: लौहनगरी को क्या हो गया! जमशेदपुर में 24 घंटे में 5 लोगों ने की आत्महत्या, चर्च के फादर ने भी दी जान

जानकारी के अनुसार, महिला सुबह चार बजे अपने घर के दरवाजे में ताला लगा रही थी. ताला उसके दरवाजे के उपरी चौखट पर लगाना था. ताला लगाते समय महिला का पैर फिसल गया और उसके गले से बंधे चाबी के धागे से महिला के गले में फंदा कस गया और उसकी मौत हो गई (Woman dies due to hanging). ग्रामीणों ने जब महिला का शव देखा तो इसकी सूचना पंचायत के मुखिया नीरज कुजुर दी. मुखिया ने बेड़ो थाना पुलिस को महिला की मौक की जानकारी दी.

मामले की जानकारी मिलते ही एएसआई आरपी यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया और मामले की जांच में जुट गए. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में ये हादसा ही लग रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी बात साफ हो पाएगी. फिलहाल पुलिस हर मामले पर जांच कर रही है. इधर, मुखिया नीरज कुजुर ने बताया कि मृतक महिला 45 वर्षीय बंधनी उराईन के पति की पहले की मौत हो चुकी थी और उसके दो बेटे सुशील उरांव और विष्णु उरांव बेड़ो के एक होटल में काम करते हैं. इस घटना से ना सिर्फ महिला का परिवार बल्कि पूरे गांव में मातम का माहौल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.