ETV Bharat / city

लालू यादव की ये बहन 300 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंची राखी बांधने, लालू ने दिया GIFT - रांची न्यूज

चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव की एक बहन गीता देवी पटना से उन्हें राखी बांधने रांची पहुंची. इस महिला प्रशंसक पर लालू के सेवक इरफान और असगर की नजर पड़ी तो उन्होंने उनकी राखी और चिट्ठी लालू यादव तक पहुंचा दी. जिसके बाद लालू ने गीता देवी के लिए मिठाई का डब्बा और कुछ पैसे भी भिजवाए.

लालू को राखी बांधने पहुंची गीता देवी
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 10:01 PM IST

रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव के प्रशंसकों की कमी नहीं है. आए दिन पेइंग वार्ड के बाहर उनके कई प्रशंसक देखे जाते हैं. जो उन्हें अपना मसीहा तक मानते हैं.

देखें पूरी खबर

लालू को राखी बांधने पहुंची महिला
इसी को देखते हुए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लालू यादव से मिलने पहुंची पटना के गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली गीता देवी. गीता देवी पटना में सरकारी नौकरी के रूप में कार्यरत हैं. वह बताती हैं कि यह नौकरी उनके मसीहा लालू यादव के द्वारा ही दी गई है. इसलिए वो हर साल पटना, दिल्ली और अब रांची में अपने बड़े भाई समान लालू यादव को राखी बांधने आती हैं. पटना से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रक्षाबंधन में लालू यादव को राखी बांधने बुधवार को ही रांची के रिम्स पहुंच गईं.

लालू ने भिजवाया गिफ्ट
पेइंग वार्ड के बाहर में घूम रही लालू यादव के इस प्रशंसक पर लालू के सेवक इरफान और असगर की नजर पड़ी तो उन्होंने उनकी राखी और चिट्ठी लालू यादव तक पहुंचा दी. वहीं अंदर के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने गीता देवी का राखी देख तुरंत ही अपने कलाई पर बांध लिया और अपने सेवकों को कहा कि गीता देवी के लिए मिठाई का डब्बा और कुछ पैसे भी भिजवाए.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: अब मैं हो रहा हूं 'आजाद' फिर से बुझा सकूंगा लोगों की प्यास

प्रशंसक गीता देवी की आंखें हुई नम
लालू यादव से मिले तोहफे को देख उनकी प्रशंसक गीता देवी की आंखें नम हो गई और खुशी के आंसू और अपने भाई लालू यादव के दिए उपहारों के साथ रिम्स के पेइंग वार्ड से पटना जाने के लिए रवाना हुईं. लालू यादव सिर्फ राजनीति से ही नहीं, बल्कि अपने विशेष व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं. जो गीता देवी के प्यार से स्पष्ट दिख हो रहा है.

रांची: चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव के प्रशंसकों की कमी नहीं है. आए दिन पेइंग वार्ड के बाहर उनके कई प्रशंसक देखे जाते हैं. जो उन्हें अपना मसीहा तक मानते हैं.

देखें पूरी खबर

लालू को राखी बांधने पहुंची महिला
इसी को देखते हुए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लालू यादव से मिलने पहुंची पटना के गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली गीता देवी. गीता देवी पटना में सरकारी नौकरी के रूप में कार्यरत हैं. वह बताती हैं कि यह नौकरी उनके मसीहा लालू यादव के द्वारा ही दी गई है. इसलिए वो हर साल पटना, दिल्ली और अब रांची में अपने बड़े भाई समान लालू यादव को राखी बांधने आती हैं. पटना से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रक्षाबंधन में लालू यादव को राखी बांधने बुधवार को ही रांची के रिम्स पहुंच गईं.

लालू ने भिजवाया गिफ्ट
पेइंग वार्ड के बाहर में घूम रही लालू यादव के इस प्रशंसक पर लालू के सेवक इरफान और असगर की नजर पड़ी तो उन्होंने उनकी राखी और चिट्ठी लालू यादव तक पहुंचा दी. वहीं अंदर के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने गीता देवी का राखी देख तुरंत ही अपने कलाई पर बांध लिया और अपने सेवकों को कहा कि गीता देवी के लिए मिठाई का डब्बा और कुछ पैसे भी भिजवाए.

ये भी पढ़ें- ETV BHARAT IMPACT: अब मैं हो रहा हूं 'आजाद' फिर से बुझा सकूंगा लोगों की प्यास

प्रशंसक गीता देवी की आंखें हुई नम
लालू यादव से मिले तोहफे को देख उनकी प्रशंसक गीता देवी की आंखें नम हो गई और खुशी के आंसू और अपने भाई लालू यादव के दिए उपहारों के साथ रिम्स के पेइंग वार्ड से पटना जाने के लिए रवाना हुईं. लालू यादव सिर्फ राजनीति से ही नहीं, बल्कि अपने विशेष व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं. जो गीता देवी के प्यार से स्पष्ट दिख हो रहा है.

Intro:चारा घोटाला मामले में रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती सजायाफ्ता लालू यादव के प्रशंसकों की कमी नहीं है,आए दिन पेइंग वार्ड के बाहर उनके कई प्रशंसक देखे जाते हैं। जो उन्हें अपना मसीहा तक मानते हैं।
Body:इसी को देखते हुए रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर लालू यादव से मिलने पहुंची पटना के गर्दनीबाग इलाके की रहने वाली गीता देवी।

दरअसल गीता देवी पटना में सरकारी नौकरी के रूप में कार्यरत है और वह बताती है कि यह नौकरी उनके मसीहा लालू यादव के द्वारा ही दी गई है। इसीलिए वो हर साल पटना दिल्ली और अब रांची में अपने बड़े भाई समान लालू यादव को राखी बांधने आती हूं। इसीलिए पटना से सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय कर रक्षाबंधन में लालू यादव को राखी बांधने बुधवार को ही रांची के रिम्स पहुंच गई।

पेइंग वार्ड के बाहर में घूम रही लालू यादव के इस प्रशंसक पर लालू के सेवक इरफान और असगर की नजर पड़ी तो उन्होंने उनकी राखी और चिट्ठी लालू यादव तक पहुंचा दी। वहीं अंदर के विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार लालू यादव ने गीता देवी का राखी देख तुरंत ही अपने कलाई पर बांध लिये और अपने सेवको को कह गीता देवी के लिए मिठाई का डब्बा और कुछ पैसे भी भिजवाया।
Conclusion:लालू यादव से मिले तोहफे को देख उनकी प्रशंसक गीता देवी की आंखें नम हो गई और खुशी के आंसू और अपने भाई लालू यादव के दिए उपहारों के साथ रिम्स के पेइंग वार्ड से पटना जाने के लिए रवाना हुई।

गौरतलब है कि लालू यादव सिर्फ राजनीति से ही नहीं बल्कि अपने विशेष व्यक्तित्व के लिए भी जाने जाते हैं जो गीता देवी के प्यार से स्पष्ट चरितार्थ हो रहा है।

बाइट- गीता देवी, राखी बांधने आई बहन।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.