रांची: राजधानी रांची समेत आसपास के इलाकों में बारिश की वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत मिली है. चिलचिलाती धूप के बाद दोपहर बाद रांची समेत जिलों इलाकों में बारिश देखने को मिली. बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने कई जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है.
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक तेज आंधी और बारिश के साथ वज्रपात की भी संभावना है. मौसम विभाग ने देवघर, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, सरायकेला-खरसावां, जामताड़ा, बोकारो, लातेहार, सिमडेगा, पश्चिम सिंहभूम जिले के कुछ भागों में लोगों सावधान रहने और एहतियात बरतने की अपील की है. मौसम केंद्र के मुताबिक इन जिलों में हल्के से मध्यम दर्जे के मेघ गर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है. कुछ स्थानों पर तेज हवा भी चल सकती है, इसकी गति 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है.
इस मौसम को देखते हुए केंद्र ने सलाह भी जारी की है. लोगों से सुरक्षित जगहों में शरण लेने की बात कही है. पेड़ के नीचे खड़े नहीं होने का सुझाव दिया है. बिजली के खंभों से दूर रहने की बात कही है. किसानों को खेतों में नहीं जाने और मौसम सामान्य होने का इंतजार करने की सलाह दी है.