राची: झारखंड में मानसून इन दिनों कमजोर है. इसका कारण बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात का कमजोर पड़ना बताया जा है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 6 तारीख से लेकर 9 तारीख तक राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे के बाद ही होने की संभावना. वहीं, 10 जुलाई के बाद कई जिलों में अधिक बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें: लोहरदगा से रूठा हुआ है मानसून, धान की खेती पर पड़ेगा असर
रांची मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 10 जुलाई के बाद मॉनसून फिर से राज्य में रिवाइव करेगा. मानसून रिवाइव होने के बाद झारखंड के कई हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश देखने को मिल सकती है. इसके अलावा बारिश के रेंज और डिस्ट्रीब्यूशन में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. हालांकि तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. 7 जुलाई को झारखंड के कई हिस्सों में मेघ गर्जन और व्रजपात की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने बताया कि झारखंड में ऐसी स्थिति 9 जुलाई तक रहेगी. 10 जुलाई से कमजोर पड़ा मानसून एकबार फिर जोर पकड़ेगा. जिसके बाद राज्य में कहीं-कहीं भारी और अन्य क्षेत्रों में आंशिक एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होती रहेगी. अब तक झारखंड में 141.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है. हालांकि सामान्य वर्षा 246.2 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है. बुधवार को सर्वाधिक 26.2 मिलीमीटर वर्षा सिमडेगा में रिकार्ड की गई.