रांचीः पिछले 24 घंटों में झारखंड का मौसम शुष्क ही रहा है. सबसे अधिकतम तापमान 30 डिग्री जमशेदपुर में रिकॉर्ड की गई और न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री रांची में रिकॉर्ड की गई और पूरे राज्य में अधिकतम तापमान 27 से 30 डिग्री के आसपास रहा है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 से 13 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड की गई है.
अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान की जानकारी देते हुए मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि आने वाले 5 दिनों में झारखंड के तापमान में कुछ खास परिवर्तन की संभावना नहीं है. मौसम शुष्क रहेगा और तापमान उसी रेंज में रहेगा.
ये भी पढ़ें-PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप को गिरफ्तार कराने पर मिलेगा 25 लाख का इनाम, 7 नक्सलियों के खिलाफ इश्तेहार जारी
वहीं, रांची मौसम विज्ञान केंद्र ने बंगाल की खाड़ी से उठे साइक्लोन बुरेवि की जानकारी देते हुए बताया कि अभी रामनाथपुरम के तट और मनार के खाड़ी में स्थित है. आज शाम या रात तक वहीं रहने की संभावना है. बाद में धीरे-धीरे पश्चिम और दक्षिण पश्चिम दिशा में दक्षिण केरल की ओर जाएगा. कुल मिलाकर मौसम में आने वाले 5 दिनों पर कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. मौसम शुष्क रहेगा.