रांचीः हटिया विधानसभा में वोटिंग की प्रक्रिया तय समय से शुरू हो चुकी है. हटिया विधानसभा क्षेत्र से आने वाले मतदाता अपने मतों का प्रयोग कर रहे हैं. मतों का प्रयोग कर वे मतदान केंद्र के बाहर बने सेल्फी जोन में अपनी तस्वीरें ले रहे हैं और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में आया CAB का ऐतिहासिक फैसलाः प्रेम शुक्ला
ठंड के बावजूद मतदाता सुबह 7:00 बजे से ही कतारबद्ध होकर अपने मतों का प्रयोग करने के लिए घर से निकल चुके हैं. कई लोगों में यह भी क्रेज है कि वह पहला मत देकर सर्टिफिकेट प्राप्त करें और ऐसा कई लोगों ने कर भी दिखाया खासकर महिलाएं इस कार्य में बेहद आगे थी.
हटिया विधानसभा क्षेत्र के संत कुलदीप उच्च विद्यालय में बने बूथ को आदर्श बूथ बनाया गया है इसे लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं. अरगोड़ा पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों की मौजूदगी में लगातार बेहद शांतिप्रिय तरीके से वोटिंग की प्रक्रिया चल रही है.