ETV Bharat / city

विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बढ़े 1,16,938 मतदाता, हटिया में नए वोटरों की संख्या सबसे अधिक

12 दिसंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,16,938 ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के बाद दर्ज किया गया है. 2 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 55,01,329 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 56,18,267 हो गई है.

Voters increased jharkhand
झारखंड महासमर
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 7:48 PM IST

रांची: प्रदेश में 12 दिसंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,16,938 ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के बाद दर्ज किया गया है. इस तरह 12 अक्टूबर के बाद एक महीने के अंदर पुरुष मतदाताओं की संख्या में 39,375 और महिला मतदाताओं की संख्या में 77,567 की बढोत्तरी दर्ज की गई, जबकि थर्ड जेंडर के 4 मतदाता कम हो गए हैं.

दरअसल, 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 55,01,329 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 56,18,267 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,98,601 से बढ़कर 29,37,976 और महिला मतदाताओं की संख्या 26,02,638 से बढ़कर 26,80, 205 हो गयी है, जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 90 से घटकर 86 हो गई.

ये भी पढ़ें: सीआरपीएफ जवानों ने आपसी रंजिश में चलायी गोली, दो की मौत, चार घायल

किस विधानसभा क्षेत्र में बढ़े कितने मतदाता

विधानसभा मतदाता
कोडरमा 8036
बरकट्ठा 6029
बरही 4148
मांडू 7024
हजारीबाग 8076
सिमरिया 3826
बड़कागांव 5554
रामगढ़ 5950
धनवार 4448
गोमिया 1157
बेरमो 4761
ईचागढ़ 7611
सिल्ली 6372
खिजरी 7802
रांची 10,099
हटिया 14,939
कांके 10,404

18-19 साल के भी बढ़ गए 23,542 मतदाता

12 अक्टूबर 2019 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद 18-19 साल के 32,801 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है. इनमें 12,940 पुरुष, 19,857 महिला और थर्ड जेंडर के 4 मतदाता शामिल हैं. दरअसल 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 साल के मतदाताओं की कुल संख्या 111332 थी, जो अब बढ़कर 1,44,153 हो चुकी है. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 65656 से बढ़कर 78596, महिला मतदाताओं की संख्या 45688 से बढ़कर 65545 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है.

कहां बढ़े 18-19 साल के मतदाता

विधानसभा मतदाता
कोडरमा 2419
बरकट्ठा 2153
बरही 1538
मांडू 2029
हजारीबाग 2279
सिमरिया 1282
बड़कागांव 1731
रामगढ़ 1682
धनवार 1488
गोमिया 686
बेरमो 1620
ईचागढ़ 2533
सिल्ली 2213
खिजरी 2223
रांची 1646
हटिया 2815
कांके 2464

रांची: प्रदेश में 12 दिसंबर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,16,938 ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के बाद दर्ज किया गया है. इस तरह 12 अक्टूबर के बाद एक महीने के अंदर पुरुष मतदाताओं की संख्या में 39,375 और महिला मतदाताओं की संख्या में 77,567 की बढोत्तरी दर्ज की गई, जबकि थर्ड जेंडर के 4 मतदाता कम हो गए हैं.

दरअसल, 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 55,01,329 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 56,18,267 हो गई है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,98,601 से बढ़कर 29,37,976 और महिला मतदाताओं की संख्या 26,02,638 से बढ़कर 26,80, 205 हो गयी है, जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 90 से घटकर 86 हो गई.

ये भी पढ़ें: सीआरपीएफ जवानों ने आपसी रंजिश में चलायी गोली, दो की मौत, चार घायल

किस विधानसभा क्षेत्र में बढ़े कितने मतदाता

विधानसभा मतदाता
कोडरमा 8036
बरकट्ठा 6029
बरही 4148
मांडू 7024
हजारीबाग 8076
सिमरिया 3826
बड़कागांव 5554
रामगढ़ 5950
धनवार 4448
गोमिया 1157
बेरमो 4761
ईचागढ़ 7611
सिल्ली 6372
खिजरी 7802
रांची 10,099
हटिया 14,939
कांके 10,404

18-19 साल के भी बढ़ गए 23,542 मतदाता

12 अक्टूबर 2019 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद 18-19 साल के 32,801 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है. इनमें 12,940 पुरुष, 19,857 महिला और थर्ड जेंडर के 4 मतदाता शामिल हैं. दरअसल 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 साल के मतदाताओं की कुल संख्या 111332 थी, जो अब बढ़कर 1,44,153 हो चुकी है. इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 65656 से बढ़कर 78596, महिला मतदाताओं की संख्या 45688 से बढ़कर 65545 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है.

कहां बढ़े 18-19 साल के मतदाता

विधानसभा मतदाता
कोडरमा 2419
बरकट्ठा 2153
बरही 1538
मांडू 2029
हजारीबाग 2279
सिमरिया 1282
बड़कागांव 1731
रामगढ़ 1682
धनवार 1488
गोमिया 686
बेरमो 1620
ईचागढ़ 2533
सिल्ली 2213
खिजरी 2223
रांची 1646
हटिया 2815
कांके 2464
Intro:रांची। प्रदेश में 12 दिसम्बर को होनेवाले विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 1,16,938 ऐसे मतदाता हैं जिनका नाम 12 अक्टूबर 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के बाद दर्ज किया गया है। इस तरह 12 अक्टूबर के बाद एक महीने के अंदर पुरुष मतदाताओं की संख्या में 39,375, महिला मतदाताओं की संख्या में 77,567 की बढोत्तरी दर्ज की गई। जबकि थर्ड जेंडर के 4 मतदाता कम हो गए हैं.


दरअसल 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में कुल मतदाताओं की संख्या 55,01,329 थी, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 56,18,267 हो गई है। इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 28,98,601 से बढ़कर 29,37,976 औऱ महिला मतदाताओं की संख्या 26,02,638 से बढ़कर 26,80, 205 हो गयी है। जबकि थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 90 से घटकर 86 हो गई है.

किस विधानसभा क्षेत्र में बढ़े कितने मतदाता
विधानसभा क्षेत्रों के हिसाब से मतदाताओं की संख्या में हुए इजाफे की बात करें तो कोडरमा में 8036, बरकट्ठा में 6029 , बरही में 4148 , मांडू में 7024, हजारीबाग में 8076, सिमरिया में 3826, बड़कागांव में 5554, रामगढ़ में 5950, धनवार में 4448, गोमियां में 1157, बेरमो में 4761, ईचागढ़ में 7611, सिल्ली में 6372, खिजरी में 7802, रांची में 10099, हटिया में 14939 औऱ कांके में 10404 मतदाताओं ने 12 अक्टूबर 2019 के बाद मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है।

Body: 18-19 साल के भी बढ़ गए 23,542 मतदाता
12 अक्टूबर 2019 को अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशित होने के बाद 18-19 साल के 32,801 मतदाताओं ने अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराया है। इनमें 12,940 पुरुष, 19,857 महिला और थर्ड जेंडर के 4 मतदाता शामिल हैं। दरअसल 12 अक्टूबर को प्रकाशित मतदाता सूची में 18-19 साल के मतदाताओं की कुल संख्या 111332 थी, जो अब बढ़कर 1,44153 हो चुकी है। इसके तहत पुरुष मतदाताओं की संख्या 65656 से बढ़कर 78596, महिला मतदाताओं की संख्या 45688 से बढ़कर 65545 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 8 से बढ़कर 12 हो गई है।

Conclusion:कहां बढ़े 18-19 साल के मतदाता
12 अक्टूबर को प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची के उपरांत कोडरमा में 2419,बरकट्ठा में 2153 , बरही में 1538 , मांडू में 2029, हजारीबाग में 2279, सिमरिया-1282, बड़कागांव में 1731,रामगढ़ में 1682,धनवार में 1488, गोमियां में 686, बेरमो में 1620, ईचागढ़ में 2533, सिल्ली में 2213, खिजरी में 2223, रांची में 1646, हटिया में 2815 और कांके में 2464 मतदाताओं (18-19 साल के) मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.