रांची: राजधानी के कोकर स्थित विवेकानंद पार्क लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए बनाया गया. महज साल भर पहले बना पार्क की हालत बेहद बदहाल हो गई है. पार्क में जगह जगह कीचड़ भरा हुआ है, जिससे मार्निंग वाकर्स को भी परेशानी हो रही है.
पार्क घूमने आए कोकर निवासी छोटू बताते हैं कि पार्क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां आये लोग चारों तरफ घूमकर मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकते, जहां-तहां नाली का पानी बहने की वजह से सुबह-सुबह दौड़ लगाने में भी हम लोगों को गिरने का डर लगा रहता है. वहीं, महेश कुमार का कहना है कि पार्क में मेंटेनेंस और सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जब से पार्क बना है तब से इसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है. वहीं, नगर निगम भी इसको लेकर उदासीन रवैया दिखा रहा है.
शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय से बात की तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पार्क को जिस उद्देश्य से बनाया गया था उस हिसाब से आज पार्क की स्थिति दयनीय हो गई है. इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पार्क में संचालित करने वाले रेस्तरां के मालिक को भी नोटिस देकर हटाने के आदेश दिए हैं।