रांची: कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्ती बरती जाए. लेकिन झारखंड की बात करें तो राज्य में अनलॉक की शुरुआत होते ही सड़कों पर बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है.
इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस की हुई ऐसी की तैसी, रजरप्पा मंदिर में पाबंदी भूल पूजा करने पहुंचे भक्त
शहर का बूटी मोड़, बड़गांई चौक, करमटोली, फिरायालाल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन इसको लेकर अधिकारी भी मौन धारण किए नजर आ रहे हैं. ना कोई सख्ती बरती जा रही है और ना ही सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- धनबाद: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघंन पर कार्रवाई, तीन कपड़े की दुकानें सील
केंद्रीय गृह मंत्रालय से सभी राज्यों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाली जगह पर प्रशासन सख्ती बरते, इसके बावजूद भी राजधानी रांची के विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जाए ताकि लोग सड़कों पर अनावश्यक ना निकलें. साथ ही कोरोना के प्रसार को कम करने में मदद मिले, क्योंकि बिना लोगों की सहभागिता के कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.