ETV Bharat / city

Violation of Covid Protocol: राजधानी की सड़कों पर भीड़, प्रशासन लापरवाह - Violation of Covid Protocol due to crowd

कोरोना का खतरा टला नहीं है, पर लॉकडाउन में बरती जा रही रियायत का लोग गलत फायदा उठा रहे हैं. राजधानी की सड़कों पर भीड़ बढ़ रही है, सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं. कोविड प्रोटोकॉल को लेकर राजधानी में लोग लापरवाह नजर आ रहे हैं.

violation-of-covid-protocol-due-to-crowd-in-roads-of-ranchi
violation-of-covid-protocol-due-to-crowd-in-roads-of-ranchi
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 11:05 PM IST

रांची: कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्ती बरती जाए. लेकिन झारखंड की बात करें तो राज्य में अनलॉक की शुरुआत होते ही सड़कों पर बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस की हुई ऐसी की तैसी, रजरप्पा मंदिर में पाबंदी भूल पूजा करने पहुंचे भक्त

शहर का बूटी मोड़, बड़गांई चौक, करमटोली, फिरायालाल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन इसको लेकर अधिकारी भी मौन धारण किए नजर आ रहे हैं. ना कोई सख्ती बरती जा रही है और ना ही सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
राजधानी के बूटी मोड़ इलाके में अपनी दुकान चला रहे दुकानदार बताते हैं कि सड़कों पर अत्यधिक भीड़ दिख रही है, लोग कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह होते दिख रहे हैं. राहगीर कृष्णा कुमार बताते हैं सड़कों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर सब्जी बाजार, ऑटो स्टैंड जैसी जगहों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बरियातू निवासी गौरीशंकर बताते हैं कि सड़कों पर लोग आम दिनों की तरह ही निकलने लगे हैं, प्रशासन की ओर से भी नियमों के पालन को लेकर कोताही देखी जा रही है. कई ऐसे लोग हैं, जो बिना मतलब के घरों से बाहर निकल रहे हैं और ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन या पुलिस कर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस वजह से कई जगहों पर अनावश्यक भीड़ देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघंन पर कार्रवाई, तीन कपड़े की दुकानें सील


केंद्रीय गृह मंत्रालय से सभी राज्यों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाली जगह पर प्रशासन सख्ती बरते, इसके बावजूद भी राजधानी रांची के विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जाए ताकि लोग सड़कों पर अनावश्यक ना निकलें. साथ ही कोरोना के प्रसार को कम करने में मदद मिले, क्योंकि बिना लोगों की सहभागिता के कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

रांची: कोरोना को लेकर गृह मंत्रालय ने राज्यों को अलर्ट जारी करते हुए यह निर्देश दिया है कि भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्ती बरती जाए. लेकिन झारखंड की बात करें तो राज्य में अनलॉक की शुरुआत होते ही सड़कों पर बेतहाशा भीड़ देखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइंस की हुई ऐसी की तैसी, रजरप्पा मंदिर में पाबंदी भूल पूजा करने पहुंचे भक्त

शहर का बूटी मोड़, बड़गांई चौक, करमटोली, फिरायालाल चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. लेकिन इसको लेकर अधिकारी भी मौन धारण किए नजर आ रहे हैं. ना कोई सख्ती बरती जा रही है और ना ही सुरक्षा के उपाय किए जा रहे हैं.

देखें पूरी खबर
राजधानी के बूटी मोड़ इलाके में अपनी दुकान चला रहे दुकानदार बताते हैं कि सड़कों पर अत्यधिक भीड़ दिख रही है, लोग कोविड प्रोटोकॉल के प्रति लापरवाह होते दिख रहे हैं. राहगीर कृष्णा कुमार बताते हैं सड़कों पर ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. खासकर सब्जी बाजार, ऑटो स्टैंड जैसी जगहों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. बरियातू निवासी गौरीशंकर बताते हैं कि सड़कों पर लोग आम दिनों की तरह ही निकलने लगे हैं, प्रशासन की ओर से भी नियमों के पालन को लेकर कोताही देखी जा रही है. कई ऐसे लोग हैं, जो बिना मतलब के घरों से बाहर निकल रहे हैं और ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन या पुलिस कर्मियों की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. इस वजह से कई जगहों पर अनावश्यक भीड़ देखने को मिल रही है.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: कोरोना गाइडलाइंस का उल्लघंन पर कार्रवाई, तीन कपड़े की दुकानें सील


केंद्रीय गृह मंत्रालय से सभी राज्यों को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि भीड़भाड़ वाली जगह पर प्रशासन सख्ती बरते, इसके बावजूद भी राजधानी रांची के विभिन्न चौक-चौराहों पर भारी संख्या में लोग देखे जा रहे हैं. ऐसे में जरूरी है कि जिला प्रशासन की ओर से सख्ती बरती जाए ताकि लोग सड़कों पर अनावश्यक ना निकलें. साथ ही कोरोना के प्रसार को कम करने में मदद मिले, क्योंकि बिना लोगों की सहभागिता के कोरोना के संक्रमण को रोकना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.