रांची: जिले के बुंडू अनुमंडल के चौक-चौराहों और संवेदनशील स्थानों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत नियम तोड़ने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. इसके लिए ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर चालान काटने की भी जिम्मेवारी भी दी गई है.
बता दें कि बुंडू अनुमंडल के विभिन्न इलाकों में एक बाइक पर ट्रिपल राइडिंग की जाती है. कई बाइक सवार बगैर हेलमेट और आवश्यक कागजात के वाहन चलाते हैं. इन सब कारणों और एंटी क्राइम चेकिंग के मद्देनजर बुंडू अनुमंडल के चौक-चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान चलाकर लोगों को सावधान करना चाहती है.
ये भी देखें- जमशेदपुर में गिरफ्तार चोर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाना को किया गया सील
ट्रैफिक एसपी के निर्देश पर चालान काटने की भी जिम्मेवारी दी गई है. इससे लोगों में हेलमेट पहनने और वाहन के कागजात लेकर चलने की आदत बनेगी और ट्रिपल राइडिंग कर बेवजह तेज रफ्तार बाइक चलाने वालों पर भी रोक लगाई जा सकेगी.