ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 68,578 संक्रमित, 602 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 52 लाख पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 96,424 मामले और 1,174 मौतों के मामले सामने आए. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 52,14,677 हो चुके हैं, जिनमें 41,12,552 ठीक हुए मामले हैं.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 6:57 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 68,578 पहुंच गया है. इनमें कुल 54052 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 602 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1478 मरीज मिले, वहीं, 06 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

16,29,190 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 16,29,190 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 78.81% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो3,2102,99820
चतरा10797996
देवघर20341,75314
धनबाद4339347153
दुमका8546647
पूर्वी सिंहभूम11,9118467263
गढ़वा1,67415307
गिरिडीह2,85725799
गोड्डा10859976
गुमला142310012
हजारीबाग2854218221
जामताड़ा6575362
खूंटी12209063
कोडरमा2,468168317
लातेहार133111161
लोहरदगा9057046
पाकुड़6045532
पलामू221120429
रामगढ़3,115227615
रांची14,95511,77797
साहिबगंज115010379
सरायकेला2,33215837
सिमडेगा148510974
पश्चिमी सिंहभूम2,825236522
कुल68,57854,052602
Note: राज्य में अभी कुल 13,924 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 68,578 पहुंच गया है. इनमें कुल 54052 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 602 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में शुक्रवार को कोरोना के 1478 मरीज मिले, वहीं, 06 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

16,29,190 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 16,29,190 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 78.81% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.87% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़ें
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो3,2102,99820
चतरा10797996
देवघर20341,75314
धनबाद4339347153
दुमका8546647
पूर्वी सिंहभूम11,9118467263
गढ़वा1,67415307
गिरिडीह2,85725799
गोड्डा10859976
गुमला142310012
हजारीबाग2854218221
जामताड़ा6575362
खूंटी12209063
कोडरमा2,468168317
लातेहार133111161
लोहरदगा9057046
पाकुड़6045532
पलामू221120429
रामगढ़3,115227615
रांची14,95511,77797
साहिबगंज115010379
सरायकेला2,33215837
सिमडेगा148510974
पश्चिमी सिंहभूम2,825236522
कुल68,57854,052602
Note: राज्य में अभी कुल 13,924 एक्टिव कोरोना केस हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.