ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का प्रकोप, अब तक 41,656 संक्रमित, 417 लोगों की मौत - झारखंड में कोरोना अपडेट

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 78,512 नए मामले सामने आए हैं और 971 मौतें हुईं. इन आंकड़ों के आने के बाद देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 36,21,246 हो चुके हैं. इनमें से 27,74,802 मरीज ठीक हो चुके हैं. एक्टिव मामलों की संख्या 7,81,975 हो चुकी है. देशभर में इस जानलेवा संक्रमण से मरने वालों की संख्या 64,469 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand
झारखंड में कोरोना का प्रकोप
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 8:00 AM IST

Updated : Sep 1, 2020, 7:13 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 41,656 पहुंच गया है. इनमें कुल 27,143 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 3218 मरीज मिले, वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

9,13,265 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 9,13,265 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.15% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो1,54697814
चतरा8224473
देवघर1,287114111
धनबाद3,1822,48532
दुमका6442803
पूर्वी सिंहभूम7,0784,329189
गढ़वा1,2078316
गिरिडीह1,88514318
गोड्डा8517103
गुमला9225742
हजारीबाग1,860115819
जामताड़ा4252500
खूंटी7135262
कोडरमा1,50584714
लातेहार9916121
लोहरदगा6464413
पाकुड़5153901
पलामू1,6701,3586
रामगढ़1,63179612
रांची7,8034,59361
साहिबगंज8664387
सरायकेला1,1566754
सिमडेगा10628134
पश्चिमी सिंहभूम1,483105012
कुल41,65627,143417
Note: राज्य में अभी कुल 14,096 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 41,656 पहुंच गया है. इनमें कुल 27,143 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 417 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में सोमवार को कोरोना के 3218 मरीज मिले, वहीं 7 कोरोना मरीजों की मौत हो गई.

9,13,265 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 9,13,265 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.15% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.00% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो1,54697814
चतरा8224473
देवघर1,287114111
धनबाद3,1822,48532
दुमका6442803
पूर्वी सिंहभूम7,0784,329189
गढ़वा1,2078316
गिरिडीह1,88514318
गोड्डा8517103
गुमला9225742
हजारीबाग1,860115819
जामताड़ा4252500
खूंटी7135262
कोडरमा1,50584714
लातेहार9916121
लोहरदगा6464413
पाकुड़5153901
पलामू1,6701,3586
रामगढ़1,63179612
रांची7,8034,59361
साहिबगंज8664387
सरायकेला1,1566754
सिमडेगा10628134
पश्चिमी सिंहभूम1,483105012
कुल41,65627,143417
Note: राज्य में अभी कुल 14,096 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated : Sep 1, 2020, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.