ETV Bharat / city

झारखंड में कोरोना का कहर, अब तक 28,196 संक्रमित, 297 की मौत

देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 29,05,823 हो चुके हैं, जिनमें 6,92,028 सक्रिय मामले हैं. वहीं 21,58,946 लोग अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. देश में कोरोना से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 54,849 हो गई है.

updates of corona patients in jharkhand on 22st August
कोरोना ट्रेकर
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 6:55 AM IST

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28,196 पहुंच गया है. इनमें कुल 18,372 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,39,802 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,39,802 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.15% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो8405548
चतरा4913651
देवघर102088510
धनबाद2,3821,54525
दुमका2921750
पूर्वी सिंहभूम4,7882,459121
गढ़वा8097095
गिरिडीह1,24011037
गोड्डा6786103
गुमला6374482
हजारीबाग1,21893116
जामताड़ा2331640
खूंटी5103092
कोडरमा9236859
लातेहार6864300
लोहरदगा4463322
पाकुड़4083130
पलामू1,2788865
रामगढ़9095579
रांची5,5032,94946
साहिबगंज4852717
सरायकेला6983564
सिमडेगा8396794
पश्चिमी सिंहभूम8836579
कुल28,19618,372297
Note: राज्य में अभी कुल 9,527 एक्टिव कोरोना केस हैं.

रांची: झारखंड में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात लगातार भयावह होते जा रहे हैं. अब राज्य में संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 28,196 पहुंच गया है. इनमें कुल 18,372 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 297 लोगों की मौत हो चुकी है.

5,39,802 लोगों की कोरोना जांच

अब तक राज्य में कुल 5,39,802 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 65.15% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 1.04% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो8405548
चतरा4913651
देवघर102088510
धनबाद2,3821,54525
दुमका2921750
पूर्वी सिंहभूम4,7882,459121
गढ़वा8097095
गिरिडीह1,24011037
गोड्डा6786103
गुमला6374482
हजारीबाग1,21893116
जामताड़ा2331640
खूंटी5103092
कोडरमा9236859
लातेहार6864300
लोहरदगा4463322
पाकुड़4083130
पलामू1,2788865
रामगढ़9095579
रांची5,5032,94946
साहिबगंज4852717
सरायकेला6983564
सिमडेगा8396794
पश्चिमी सिंहभूम8836579
कुल28,19618,372297
Note: राज्य में अभी कुल 9,527 एक्टिव कोरोना केस हैं.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.