रांचीःरांची के मांडर सीट से जेवीएम की टिकट पर बंधु तिर्की ने किया नामांकन. टीएमसी के टिकट पर मांडर से 2014 का विधानसभा चुनाव लड़े थे बंधु तिर्की लेकिन उन्हें भाजपा की गंगोत्री कुजूर ने हरा दिया था. इस बार बंधु तिर्की का सामना गंगोत्री कुजूर की जगह भाजपा के देव कुमार धान से होगा. भाजपा ने गंगोत्री कुजूर का टिकट काटकर कांग्रेस के विधायक रह चुके देव कुमार धान को प्रत्याशी बनाया है.बंधु तिर्की के नॉमिनेशन में पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मराठी भी पहुंचे
झारखंड विधानसभा चुनाव 2019ः मांडर सीट से जेवीएम की टिकट पर बंधु तिर्की ने किया नामांकन - न्यूज अपडेट
झारखंड विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. सभी दल मैदान में जोर-आजमाईश में जुटे हैं. चुनाव प्रचार जोरों पर है. नॉमिनेशन का दौर भी जारी है.
रांचीःरांची के मांडर सीट से जेवीएम की टिकट पर बंधु तिर्की ने किया नामांकन. टीएमसी के टिकट पर मांडर से 2014 का विधानसभा चुनाव लड़े थे बंधु तिर्की लेकिन उन्हें भाजपा की गंगोत्री कुजूर ने हरा दिया था. इस बार बंधु तिर्की का सामना गंगोत्री कुजूर की जगह भाजपा के देव कुमार धान से होगा. भाजपा ने गंगोत्री कुजूर का टिकट काटकर कांग्रेस के विधायक रह चुके देव कुमार धान को प्रत्याशी बनाया है.बंधु तिर्की के नॉमिनेशन में पार्टी अध्यक्ष बाबूलाल मराठी भी पहुंचे