ETV Bharat / city

Agricultural Law Repeal: किसानों को कानून के बारे में नहीं समझा सकी सरकार, अब आंदोलनरत किसान जाएं घर- रामदास अठावले - रांची समाचार

लोकसभा और राज्यसभा से सोमवार को तीन कृषि कानून निरस्त करने वाला विधेयक पास हो गया है. इस दौरान दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा भी किया. केंद्र सरकार की ओर से कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि सरकार किसानों को बिल के बारे में सही तरीके से समझा नहीं सकी. कृषि कानून किसानों के हितों में था.

Ramdas Athawale reacted on withdrawal of agricultural law
रामदास अठावले
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:33 PM IST

रांची: तीन कृषि कानून के खिलाफ लगातार किसानों के आंदोलन के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में कृषि कानून निरस्त करने वाला विधेयक विपक्ष के हंगामे के बीच पास हो गया. केंद्र सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कृषि कानून वापसी को लेकर कहा कि इस कानून को लेकर आंदोलन किसानों का नहीं था, बल्कि नेताओं था. तीनों कृषि कानून वापस हो गए हैं तो किसानों को धरनास्थल से उठकर अपने घर चले जाना चाहिए.


इसे भी पढे़ं: Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- सरकार ने दिखाया बड्डप्पन



केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले झारखंड दौरे पर हैं. रांची पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तीनों कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैकफुट पर नहीं आई है, बल्कि इस कानून को सरकार किसानों को सही तरीके से समझा नहीं सकी. अब यह कानून केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. अब जो भी किसान धरने पर बैठे हैं उन्हें घर चला जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन किसानों का नहीं था, बल्कि नेताओं के द्वारा यह किया जा रहा था. कृषि कानून किसानों के हितों के लिए था. लेकिन नेताओं के द्वारा इसे गलत तरीके से पेश किया गया.

कृषि कानून वापसी पर केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया



झारखंड में पार्टी होगी मजबूत: केंद्रीय मंत्री


वहीं झारखंड में पार्टी मजबूती को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों और आदर्शों के साथ झारखंड में रिपब्लिकन ऑफ पार्टी अपने आपको मजबूत कर रही है. आने वाले समय में इस राज्य में भी हम मजबूत स्थिति में रहेंगे.

रांची: तीन कृषि कानून के खिलाफ लगातार किसानों के आंदोलन के बाद आखिरकार केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. सोमवार को लोकसभा और राज्यसभा में कृषि कानून निरस्त करने वाला विधेयक विपक्ष के हंगामे के बीच पास हो गया. केंद्र सरकार में शामिल रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कृषि कानून वापसी को लेकर कहा कि इस कानून को लेकर आंदोलन किसानों का नहीं था, बल्कि नेताओं था. तीनों कृषि कानून वापस हो गए हैं तो किसानों को धरनास्थल से उठकर अपने घर चले जाना चाहिए.


इसे भी पढे़ं: Farm Laws Repeal: कृषि कानून वापस लेने पर भाजपा नेताओं ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद, कहा- सरकार ने दिखाया बड्डप्पन



केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले झारखंड दौरे पर हैं. रांची पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. तीनों कृषि कानून को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बैकफुट पर नहीं आई है, बल्कि इस कानून को सरकार किसानों को सही तरीके से समझा नहीं सकी. अब यह कानून केंद्र सरकार ने वापस ले लिया है. अब जो भी किसान धरने पर बैठे हैं उन्हें घर चला जाना चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन किसानों का नहीं था, बल्कि नेताओं के द्वारा यह किया जा रहा था. कृषि कानून किसानों के हितों के लिए था. लेकिन नेताओं के द्वारा इसे गलत तरीके से पेश किया गया.

कृषि कानून वापसी पर केंद्रीय मंत्री की प्रतिक्रिया



झारखंड में पार्टी होगी मजबूत: केंद्रीय मंत्री


वहीं झारखंड में पार्टी मजबूती को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर के सपनों और आदर्शों के साथ झारखंड में रिपब्लिकन ऑफ पार्टी अपने आपको मजबूत कर रही है. आने वाले समय में इस राज्य में भी हम मजबूत स्थिति में रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.