सेरायकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का एक वर्ष असंभव को संभव बनाने का वर्ष रहा है जो अपार सफलताओं से भरा हुआ है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 6 वर्ष के कार्यकाल में 70 वर्ष से लेकर 700 वर्ष की लंबित समस्याओं का समाधान हुआ है.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह देश लंबे समय से समस्याओं से जूझ रहा था, कांग्रेस पार्टी ने इसे जटिल बना दिया था. मोदी सरकार ने कश्मीर से धारा 370 और 35a को हटाकर राष्ट्रीय एकता को मजबूत किया है. वहीं दलित, आदिवासी समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने, 700 वर्षों से लंबित अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण का मार्ग विधि सम्मत तरीके से प्रशस्त करते हुए करोड़ों देशवासियों की आकांक्षाओं को पूरा किया, उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सारे निर्णय ऐतिहासिक हैं.
ये भी पढ़ें- जिला परिवहन विभाग ने E-PASS बनाना किया बंद, परिवहन विभाग के जिला पदाधिकारी ने दी जानकारी
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि वैश्विक कोरोना संकट को मोदी सरकार ने जनसहयोग से डटकर मुकाबला किया. प्रधानमंत्री ने चुनौती को अवसर के रूप में बदलकर न सिर्फ महामारी से लड़ाई लड़ी, बल्कि भारत को आत्मनिर्भर भारत बनाने का संकल्प लिया है. अर्जुन मुंडा ने कहा कि कोरोना के शुरुआत में ही प्रधानमंत्री ने एक लाख 70 हजार करोड़ के गरीब कल्याण पैकेज के साथ करोड़ों गरीब, किसानों मजदूरों महिला जन खातों में राशि भेजना है. इसके साथ ही 20 लाख करोड़ के आत्मनिर्भर भारत पैकेज में प्रदेश के लिए विकास की असीम संभावना है. अर्जुन मुंडा ने कहा है कि केंद्र सरकार ने मुफ्त राशन उपलब्ध करा दिया है, लेकिन राज्य सरकार ने गरीबों को अनाज वितरण और जरूरतमंद तक उपलब्ध कराने में विफल रही है.
अर्जुन मुंडा ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सांसद ने कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं, मुंडा ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि मंडल डैम, राजहरा, कोलियरी, जपला सीमेंट फैक्ट्री को लेकर राज्य सरकार को अभी केंद्र सरकार द्वारा घोषित 20 लाख करोड़ पैकेज के आलोक में विचार करना चाहिए.