रांची: झारखंड में हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ बूढ़ा पहाड़ और ट्राइजंक्सन में चले अभियान में मिली सफलता से केंद्रीय गृह मंत्रालय झारखंड में चल रहे नक्सल अभियान को लेकर गदगद है. इन इलाकों में सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन ऑक्टोपस और थंडर स्टॉर्म चलाया. इन अभियानों में शामिल अधिकारियों और जवानों को डीजी सीआरपीएफ का प्रशस्ति पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया गया है.
ये भी पढ़ें: बूढ़ापहाड़ के इलाके में सुरक्षाबलों का कब्जा, जवानों की मदद के लिए नक्सलियों के गढ़ में हुई हेलीकॉप्टर की लैंडिंग
ऑपरेशन ऑक्टोपस-थंडर स्ट्रॉम को लेकर मिला सम्मान: कई दशक तक नक्सलियों का गढ़ बने बूढ़ापहाड़ को मुक्त कराने के लिए ऑपरेशन ऑक्टोपस चलाया गया. वहीं कोल्हान में चलाए गए ऑपरेशन थंडर स्टॉर्म में योजना बनाने से लेकर इसके कार्यान्वयन तक में शामिल जवानों को डीजी सीआरपीएफ का प्रशस्ति पत्र और डिस्क देकर सम्मानित किया गया है. अभियान का नेतृत्व करने वाले झारखंड पुलिस के आईजी अभियान वी होमकर, सीआरपीएफ सेक्टर आईजी अमित कुमार, डीआईजी जगुआर अनूप बिरथरे, एसआईबी एसपी शिवानी तिवारी, गढ़वा एसपी अंजनी कुमार झा, लातेहार एसपी अंजनी अंजन, जगुआर के डीएसपी अरविंद कुमार, तेतरू उरांव, इंस्पेक्टर संदीप कुमार को भी सम्मानित किया गया है।
ऑपरेशन थंडर स्ट्राम के लिए इन्हें मिला सम्मान: सरायकेला के प्रभारी एएसपी ऑपरेशन पुरूषोत्तम कुमार, कोबरा 209 बटालियन के कमांडेंट दीपक भट्टी, 2 आईसी अनुज कुमार सिन्हा, डिप्टी कमांडेंट अंजनी कुमार, नागेश कुमार, असीस्टेंट कमांडेंट पी रमेश, एसआई शिवकांत, प्रिंस सिंह, हेड कांस्टेबल अलख दास, अजय कुमार, कांस्टेबल कृष्णा सैनी, प्रसन्ना दास, रामचंद्र यादव, यादव राजेश रामवाद, सूरज कुमार.
ऑपरेशन ऑक्टोपस के लिए इन्हें मिला सम्मान: सीआरपीएफ आईजी सीआरपीएफ अमित कुमार, डीआईजी विनय नेगी, कमांडेंट 159 बटालियन कमलेश सिंह, इंस्पेक्टर धीरेंद्र मिश्रा, प्रिकाणू सरकार, जीडी वीरेंद्र कुमार, 172 बटालियन के आईसी सरोज कुमार, असीस्टेंट कमांडेंट नीरज कुमार, अश्विनी कुमार, इंस्पेक्टर रतन सिंह, निर्मेश कुमार श्रीवास्वत, वाई मणि विद्या सिंग्ला, नकुल कुमार , ई आनंद्म, 203 बटालियन के कमांडेंट राजीव कुमार, डिपटी कमांडेंट अशोक कुमार, असीस्टेंट कमांडेंट शिरल निखिलनंद कुमार, निर्भय द्विवेदी, सिद्दिकी अब्दुल वाली, संदीप कुमार पुनिया, अजय कुमार यादव, एल विजया राजू, विकास कुमार, 205 बटालियन के कमांडेंट कैलाश, डिप्टी कमांडेंट अमनदीप, अमित कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, बम डिस्पोजल टीम के रंजीत कुमार पुरी, रंजीत मल, सुरेंद्र सिंह यादव, सोमवीर, दीपक कुमार, 134 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट विजय कुमार, रोहित कुमार को डीजी का डिस्क व सर्टिफिकेट मिला है। वहीं डीजी का प्रशस्ति पत्र पवन कुमार, प्रताप चंद्र दास, सुंदर लाल, मनीष कुमार शर्मा, पिंटू कुमार, एस विजय कुमार, प्रितिंदर राजपूत, चंदन कुमार, ए इंगोचा मिताई, हरिओम मीणा, दीपक सहनी, प्रवाई पतिगिरि, विनित कुमार, चंद्रमणि सिंह, इंदल कुमार, पाटिल राहुल पंडित, सुमित कुमार, मनिबल एस, धीर बहादुर सिंह, टिंकु कुमार, कृष्णकांति मंडल, अजीत कुमार, संतोष कुमार, सोमेश्वरण, रंजीत कुमार यादव, कुबेर कुमार, राजीव भगत, आशुतोष कुमार, एएसआई जोस पीटर खलखो, महेंद्र लकड़ा, मुकेश कुमार, राजेश पासवान, दीपक कुमार महतो को मिला है.