रांची: केंद्रीय कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी गुरुवार को रांची पहुंचे. केंद्रीय मंत्री ने कोल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इससे पहले चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी और सिमरिया विधायक किशुन कुमार दान से प्रह्लाद जोशी से मुलाकात की.
पूर्व खेल मंत्री अमर बाउरी ने चंदनकियारी में झारखंड का पहला कोल ब्लॉक को चालू करने के लिए तेजी से काम करवाने का आग्रह केंद्रीय मंत्री से किया. इसके साथ ही पिछले सरकार में खेलगांव में खिलाड़ियों के लिए अकादमी चालू की गई थी उस अकादमी को और बेहतर करने के लिए राज्य सरकार को दिशा-निर्देश देने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: संजय पासवान के निशाने पर बीजेपी, सरकार भ्रष्टाचार से नहीं करेगी समझौता, दोषियों पर होगी कार्रवाई
सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास ने भी अपने इलाके की समस्या को केंद्रीय मंत्री के सामने रखा. विधायक ने बताया कि मगध अम्रपाली एशिया का सबसे बड़ा कोल माइनिंग क्षेत्र है. वहां लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है. उन्होंने कहा कि इस इलाके के बारे में सीसीएल झूठ बोल रहा है. इन समस्याओं को सुनने के बाद केंद्रीय मंत्री ने सकारात्मक पहल करते हुए सीसीएल के सीएमडी गोपाल सिंह को दिशा-निर्देश भी दिया.