ETV Bharat / city

Union Budget 2022: जानिए आम बजट से झारखंड के व्यवसायियों की क्या हैं उम्मीदें - झारखंड के व्यवसायी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले बजट से झारखंड के व्यवसायियों को काफी उम्मीदें हैं. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उम्मीद जताई है कि इस बार का बजट व्यवसाय जगत को ध्यान में रखकर पेश किया जायेगा.

Union Budget 2022
Union Budget 2022
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 9:28 AM IST

Updated : Jan 30, 2022, 10:20 AM IST

रांचीः एक फरवरी को सदन में पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जाएगा. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उम्मीद जताई है कि इस बार का बजट व्यवसाय जगत को ध्यान में रखकर पेश किया जायेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार के बजट में कॉर्पोरेट टैक्स कम करने पर सरकार जरूर ध्यान देगी. इसके अलावे पर्सनल टैक्स और इनकम टैक्स में स्टैंडर्ड डिडक्शन जरूर दी जायेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार द्वारा बजट में ध्यान देना चाहिए. जिससे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर दो शहरों के बीच जल्द से जल्द पूरे हों. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बार के बजट में मोदी सरकार जनता की समस्या को जरूर ध्यान में रखेगी.

ये भी पढे़ंः Budget 2022: जनता को इस बजट से खास उम्मीदें, महंगाई की मार से मिलेगी राहत!

कोई नया टैक्स नहीं लगने की उम्मीदः व्यापारियों ने इस बार के बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगने की उम्मीद जताई है. व्यवसायी मनीष सर्राफ का मानना है कि इकोनॉमी में ग्रोथ मेनूफेक्चरिंग और व्यवसाय के लिए उचित माहौल से होगा. केंद्र से उम्मीद है कि इसका बजट में जरूर ध्यान में रखा जायेगा. वहीं व्यवसायी विकास विजयवर्गीय की मानें तो आजादी के 75 वर्ष हो गये मगर आज भी बिहार झारखंड जैसे प्रांत में इंफ्रास्ट्रक्चर का घोर अभाव है. कोरोना के समय मेडिकल फैसिलिटी के लिए लोग कैसे परेशान रहे इससे हमें सीख लेनी चाहिए और बजट में एडुकेशन, मेडिकल फैसिलिटी जैसी सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रावधान करना चाहिए.

उन्होंने कोरोना काल में सबसे बुरी तरह प्रभावित रहे व्यवसाय जगत को विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद जताई है. व्यवसायी आदित्य मलहोत्रा के अनुसार सरकार को विकास की गति देने के लिए लंबित रेलवे प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए. उन्होंने झारखंड ऐसे मिनरल रीच स्टेट को अधिक से अधिक डेवलप करने और इज ऑफ डुइंग पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता जताई.

झारखंड के व्यवसायियों की उम्मीदें

रांचीः एक फरवरी को सदन में पेश होने वाले केंद्रीय बजट पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया जाएगा. झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स ने उम्मीद जताई है कि इस बार का बजट व्यवसाय जगत को ध्यान में रखकर पेश किया जायेगा. चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष धीरज तनेजा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि इस बार के बजट में कॉर्पोरेट टैक्स कम करने पर सरकार जरूर ध्यान देगी. इसके अलावे पर्सनल टैक्स और इनकम टैक्स में स्टैंडर्ड डिडक्शन जरूर दी जायेगी. इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार द्वारा बजट में ध्यान देना चाहिए. जिससे इंडस्ट्रियल कॉरिडोर दो शहरों के बीच जल्द से जल्द पूरे हों. वहीं चैंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष दीनदयाल वर्णवाल ने कहा कि कोरोना के कारण पिछले दो वर्ष से अर्थव्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है. इस बार के बजट में मोदी सरकार जनता की समस्या को जरूर ध्यान में रखेगी.

ये भी पढे़ंः Budget 2022: जनता को इस बजट से खास उम्मीदें, महंगाई की मार से मिलेगी राहत!

कोई नया टैक्स नहीं लगने की उम्मीदः व्यापारियों ने इस बार के बजट में कोई नया टैक्स नहीं लगने की उम्मीद जताई है. व्यवसायी मनीष सर्राफ का मानना है कि इकोनॉमी में ग्रोथ मेनूफेक्चरिंग और व्यवसाय के लिए उचित माहौल से होगा. केंद्र से उम्मीद है कि इसका बजट में जरूर ध्यान में रखा जायेगा. वहीं व्यवसायी विकास विजयवर्गीय की मानें तो आजादी के 75 वर्ष हो गये मगर आज भी बिहार झारखंड जैसे प्रांत में इंफ्रास्ट्रक्चर का घोर अभाव है. कोरोना के समय मेडिकल फैसिलिटी के लिए लोग कैसे परेशान रहे इससे हमें सीख लेनी चाहिए और बजट में एडुकेशन, मेडिकल फैसिलिटी जैसी सुविधा को बढ़ाने के लिए प्रावधान करना चाहिए.

उन्होंने कोरोना काल में सबसे बुरी तरह प्रभावित रहे व्यवसाय जगत को विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद जताई है. व्यवसायी आदित्य मलहोत्रा के अनुसार सरकार को विकास की गति देने के लिए लंबित रेलवे प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बजट में प्रावधान करना चाहिए. उन्होंने झारखंड ऐसे मिनरल रीच स्टेट को अधिक से अधिक डेवलप करने और इज ऑफ डुइंग पर विशेष फोकस करने की आवश्यकता जताई.

झारखंड के व्यवसायियों की उम्मीदें
Last Updated : Jan 30, 2022, 10:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.