रांचीः कोरोना की रफ्तार कम होते ही तमाम आयोजन हो रहे हैं. लगातार कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं. रांची में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है. वहीं कई आयोजन होने वाले हैं. 27 से 29 मई तक रांची में अंडर 15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती का प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. टीम के चयन के लिए सेलेक्शन ट्रायल चल रहा है.
गौरतलब है कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लगातार खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. हाल ही में संपन्न हुए कुश्ती फेडरेशन कप के बाद अब अंडर 15 राष्ट्रीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 मई से 29 मई 2022 तक किया जाएगा. इसे लेकर झारखंड कुश्ती एसोसिएशन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.
झारखंड की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इसी कड़ी में इन खिलाड़ियों का चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के विभिन्न जिलों से 110 कुश्ती खिलाड़ियों ने इस चयन ट्रायल में हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में देशभर के अंडर 15 आयु वर्ग के पहलवान हिस्सा लेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे.