ETV Bharat / city

रांची में अंडर 15 नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन, झारखंड के पहलवान भी दिखाएंगे दम - रांची में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन

रांची में अंडर 15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. इसमें झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. झारखंड टीम के चयन के लिए सेलेक्शन ट्रायल चल रहा है.

under 15 national wrestling championship in ranchi
under 15 national wrestling championship in ranchi
author img

By

Published : May 23, 2022, 9:45 AM IST

रांचीः कोरोना की रफ्तार कम होते ही तमाम आयोजन हो रहे हैं. लगातार कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं. रांची में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है. वहीं कई आयोजन होने वाले हैं. 27 से 29 मई तक रांची में अंडर 15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती का प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. टीम के चयन के लिए सेलेक्शन ट्रायल चल रहा है.

गौरतलब है कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लगातार खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. हाल ही में संपन्न हुए कुश्ती फेडरेशन कप के बाद अब अंडर 15 राष्ट्रीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 मई से 29 मई 2022 तक किया जाएगा. इसे लेकर झारखंड कुश्ती एसोसिएशन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

झारखंड की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इसी कड़ी में इन खिलाड़ियों का चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के विभिन्न जिलों से 110 कुश्ती खिलाड़ियों ने इस चयन ट्रायल में हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में देशभर के अंडर 15 आयु वर्ग के पहलवान हिस्सा लेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे.

रांचीः कोरोना की रफ्तार कम होते ही तमाम आयोजन हो रहे हैं. लगातार कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित हो रही हैं. रांची में कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन हो चुका है. वहीं कई आयोजन होने वाले हैं. 27 से 29 मई तक रांची में अंडर 15 नेशनल बालक और बालिका कुश्ती का प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. जिसमें झारखंड की टीम भी हिस्सा ले रही है. टीम के चयन के लिए सेलेक्शन ट्रायल चल रहा है.

गौरतलब है कि पूरे देश के साथ-साथ झारखंड में भी लगातार खेल प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है. हाल ही में संपन्न हुए कुश्ती फेडरेशन कप के बाद अब अंडर 15 राष्ट्रीय बालक-बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन राजधानी रांची के होटवार स्थित मेगा स्पोर्ट्स स्टेडियम में 27 मई से 29 मई 2022 तक किया जाएगा. इसे लेकर झारखंड कुश्ती एसोसिएशन की ओर से तमाम तरह की तैयारियां की जा रही हैं.

झारखंड की टीम भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी. इसी कड़ी में इन खिलाड़ियों का चयन ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. झारखंड के विभिन्न जिलों से 110 कुश्ती खिलाड़ियों ने इस चयन ट्रायल में हिस्सा लिया है. इस प्रतियोगिता में देशभर के अंडर 15 आयु वर्ग के पहलवान हिस्सा लेंगे और अपना दमखम दिखाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.