रांची: राजधानी रांची के खेल गांव में 15 से 17 दिसंबर तक अंडर-15 जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. मेगा स्पोर्ट्स कांपलेक्स के मेगा स्टेडियम में तीन दिवसीय इस आयोजन में 800 से अधिक पहलवान हिस्सा ले रहे हैं. इसकी शुरुआत बुधवार से हो गई है. पहले ही दिन झारखंड के अभिषेक ने गोल्ड जीता और देश भर में झारखंड का दबदबा दिखाया.
झारखंड कुश्ती संघ-भारतीय कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी रांची के खेल गांव मेगा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में तीन दिवसीय राष्ट्रीय अंडर-15 जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. गणपत राय इनडोर स्टेडियम हो रहे इस आयोजन में देश भर के 800 से अधिक पहलवान हिस्सा लेने पहुंचे हैं. मेजबान झारखंड के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तराखंड के साथ-साथ कई राज्यों के प्रतिभागी हिस्सा लेने झारखंड पहुंच चुके हैं. यह प्रतियोगिता पहली बार रांची में आयोजित हो रही है. इस प्रतियोगिता का आकलन करने के लिए 174 कोच भी नियुक्त किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: झारखंड में खेल विश्वविद्यालय के गठन का सपना अधूरा, कैसे संवरेगा खिलाड़ियों का भविष्य
दोपहर बाद प्रतियोगिता का उदघाटन हुआ. इसमें देशभर के 870 पहलवान (Wrestler) हिस्सा ले रहे हैं. तीन दिनों 15 से 17 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता आयोजित होगी. झारखंड के 30 पहलवानों का दल इस प्रतियोगिता में शामिल है. पहले ही दिन इन पहलवानों ने बेहतर प्रदर्शन किया है. बालक वर्ग में ग्रीको-रोमन और फ्री स्टाइल इवेंट और बालिका वर्ग में सिर्फ फ्रीस्टाइल इवेंट में पहलवान शामिल हुए हैं. रांची में पहली बार नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है. 3 दिनों तक होने वाली इस प्रतियोगिता में 120 पदक के लिए विभिन्न राज्यों के प्रतिभागियों के बीच दंगल शुरू हो चुका है. इनमें 30 स्वर्ण, 30 रजत और 60 कांस्य पदक शामिल हैं.