रांची: बंगाल से रांची की ओर आ रही ट्रक ने अनगड़ा के पास एक बाइक को अपने चपेट में ले लिया. बाइक सवार सहित दोनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मृतक युवकों की पहचान राकेश महतो, राजा डेरा और दीपक उरांव के रूप में की गई है. लोगों ने बताया कि बंगाल से आ रही ट्रक तेज गति होने के कारण अपना संतुलन खो दिया और बाइक सवार दोनों युवक को अपने चपेट में ले लिया. जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई. स्थानीय पुलिस ने ट्रक और बाइक को कब्जे में ले लिया. वहीं, ट्रक के चालक और खलासी दुर्घटना के बाद फरार हो गए. शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है.
ये भी देखें- नायब बृजेश शुक्ला ने कारगिल युद्ध में निभाई थी अहम भूमिका, युद्ध में शामिल जवानों को दिया था लॉजिस्टिक सपोर्ट
वहीं स्थानीय लोगों ने इस दुर्घटना के बाद सड़क पर जमा होकर देर रात तक सड़क जाम रखें. पुलिस और बड़ी अधिकारी के मदद से परिजनों को समझा-बुझाकर जाम को खत्म किया गया.