ETV Bharat / city

ICSE RESULT: सिर्फ शक्ल ही नहीं, दिमाग भी एक-दूसरे के बराबर, अर्णब-अबीर ने दसवीं में लाए सेम नंबर - झारखंड न्यूज

रांची के डोरंडा में रहने वाले दो जुड़वा भाईयों ने एकसाथ आईसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास की है. दोनों भाई 97 फीसदी नंबर से पास हुए हैं.

twin brothers get same number in icse board result in ranchi
twin brothers get same number in icse board result in ranchi
author img

By

Published : Jul 17, 2022, 9:36 PM IST

Updated : Jul 17, 2022, 9:47 PM IST

रांचीः आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में जारी हो चुके हैं. इसमें एक संयोग हुआ है. रांची के दो भाईयों का रिजल्ट एक समान आया है. खास बात यह है कि दोनों भाई हैं भी जुड़वा. दोनों 97 फीसदी अंक के साथ सफल घोषित किए गए हैं. हालांकि नर्सरी से लेकर 10वीं तक का साथ का सफर, इसी परीक्षा परिणाम के साथ खत्म हो गया, एक भाई डॉक्टर बनना चाहते हैं तो दूसरा इंजीनियर.


आईसीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षा परिणाम में झारखंड के स्कूलों का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. ऐसे कई स्कूल है जहां शत-प्रतिशत परीक्षा का परिणाम हुआ है. वहीं कुछ स्कूलों में जितने भी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. तमाम बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. वहीं रांची के संत जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चे एक समान अंक और एक समान प्रतिशत के साथ सफल घोषित किए गए हैं. ये बच्चे हैं अर्णब दत्ता और अबीर दत्ता. इन दोनों का परसेंटेज 97 फीसदी है.

देखें पूरी खबर
दोनों परीक्षार्थियों के साथ हमारी टीम ने खास बातचीत की है. बताते चलें कि इनके पिता पेशे से डॉक्टर हैं और मां एजी ऑफिस में कार्यरत हैं. इन्होंने संत जेवियर स्कूल के टॉप फाइव में भी जगह बनाई है. यह दोनों थर्ड पोजिशन पर अपने स्कूल के टॉप फाइव के लिस्ट में हैं. डोरंडा के रहने वाले दोनों बच्चे जुड़वा हैं. कुछ मिनट के अंतर से इन दोनों भाइयों का जन्म हुआ था. दोनों भाइयों से बातचीत के दौरान पता चला कि नर्सरी से लेकर 10वीं तक इन दोनों ने साथ-साथ पढ़ाई की है और अधिकतर क्लास में इनका नंबर भी आगे पीछे ही रहता था. दोनों पढ़ाई में बेहतर हैं और दोनों का 10th बोर्ड में रिजल्ट भी एक समान ही आया है.इन दोनों से बातचीत के दौरान पता चला कि अर्णब इंजीनियर बनना चाहता है और अबीर डॉक्टर बनना चाहते हैं. यानी जन्म से लेकर दसवीं कक्षा तक दोनों का साथ साथ का सफर दसवीं के रिजल्ट के बाद अब अलग हो जाएगा. दोनों ने अपने लिए अलग अलग करियर का चुनाव किया है.

रांचीः आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में जारी हो चुके हैं. इसमें एक संयोग हुआ है. रांची के दो भाईयों का रिजल्ट एक समान आया है. खास बात यह है कि दोनों भाई हैं भी जुड़वा. दोनों 97 फीसदी अंक के साथ सफल घोषित किए गए हैं. हालांकि नर्सरी से लेकर 10वीं तक का साथ का सफर, इसी परीक्षा परिणाम के साथ खत्म हो गया, एक भाई डॉक्टर बनना चाहते हैं तो दूसरा इंजीनियर.


आईसीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षा परिणाम में झारखंड के स्कूलों का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. ऐसे कई स्कूल है जहां शत-प्रतिशत परीक्षा का परिणाम हुआ है. वहीं कुछ स्कूलों में जितने भी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. तमाम बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. वहीं रांची के संत जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चे एक समान अंक और एक समान प्रतिशत के साथ सफल घोषित किए गए हैं. ये बच्चे हैं अर्णब दत्ता और अबीर दत्ता. इन दोनों का परसेंटेज 97 फीसदी है.

देखें पूरी खबर
दोनों परीक्षार्थियों के साथ हमारी टीम ने खास बातचीत की है. बताते चलें कि इनके पिता पेशे से डॉक्टर हैं और मां एजी ऑफिस में कार्यरत हैं. इन्होंने संत जेवियर स्कूल के टॉप फाइव में भी जगह बनाई है. यह दोनों थर्ड पोजिशन पर अपने स्कूल के टॉप फाइव के लिस्ट में हैं. डोरंडा के रहने वाले दोनों बच्चे जुड़वा हैं. कुछ मिनट के अंतर से इन दोनों भाइयों का जन्म हुआ था. दोनों भाइयों से बातचीत के दौरान पता चला कि नर्सरी से लेकर 10वीं तक इन दोनों ने साथ-साथ पढ़ाई की है और अधिकतर क्लास में इनका नंबर भी आगे पीछे ही रहता था. दोनों पढ़ाई में बेहतर हैं और दोनों का 10th बोर्ड में रिजल्ट भी एक समान ही आया है.इन दोनों से बातचीत के दौरान पता चला कि अर्णब इंजीनियर बनना चाहता है और अबीर डॉक्टर बनना चाहते हैं. यानी जन्म से लेकर दसवीं कक्षा तक दोनों का साथ साथ का सफर दसवीं के रिजल्ट के बाद अब अलग हो जाएगा. दोनों ने अपने लिए अलग अलग करियर का चुनाव किया है.
Last Updated : Jul 17, 2022, 9:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.