रांचीः आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में जारी हो चुके हैं. इसमें एक संयोग हुआ है. रांची के दो भाईयों का रिजल्ट एक समान आया है. खास बात यह है कि दोनों भाई हैं भी जुड़वा. दोनों 97 फीसदी अंक के साथ सफल घोषित किए गए हैं. हालांकि नर्सरी से लेकर 10वीं तक का साथ का सफर, इसी परीक्षा परिणाम के साथ खत्म हो गया, एक भाई डॉक्टर बनना चाहते हैं तो दूसरा इंजीनियर.
आईसीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षा परिणाम में झारखंड के स्कूलों का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. ऐसे कई स्कूल है जहां शत-प्रतिशत परीक्षा का परिणाम हुआ है. वहीं कुछ स्कूलों में जितने भी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. तमाम बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. वहीं रांची के संत जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चे एक समान अंक और एक समान प्रतिशत के साथ सफल घोषित किए गए हैं. ये बच्चे हैं अर्णब दत्ता और अबीर दत्ता. इन दोनों का परसेंटेज 97 फीसदी है.
ICSE RESULT: सिर्फ शक्ल ही नहीं, दिमाग भी एक-दूसरे के बराबर, अर्णब-अबीर ने दसवीं में लाए सेम नंबर
रांची के डोरंडा में रहने वाले दो जुड़वा भाईयों ने एकसाथ आईसीएसई बोर्ड की दसवीं की परीक्षा पास की है. दोनों भाई 97 फीसदी नंबर से पास हुए हैं.
रांचीः आईसीएसई बोर्ड के रिजल्ट में जारी हो चुके हैं. इसमें एक संयोग हुआ है. रांची के दो भाईयों का रिजल्ट एक समान आया है. खास बात यह है कि दोनों भाई हैं भी जुड़वा. दोनों 97 फीसदी अंक के साथ सफल घोषित किए गए हैं. हालांकि नर्सरी से लेकर 10वीं तक का साथ का सफर, इसी परीक्षा परिणाम के साथ खत्म हो गया, एक भाई डॉक्टर बनना चाहते हैं तो दूसरा इंजीनियर.
आईसीएसई दसवीं बोर्ड का रिजल्ट प्रकाशित कर दिया गया. इस परीक्षा परिणाम में झारखंड के स्कूलों का भी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला है. ऐसे कई स्कूल है जहां शत-प्रतिशत परीक्षा का परिणाम हुआ है. वहीं कुछ स्कूलों में जितने भी बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे. तमाम बच्चे फर्स्ट डिवीजन से पास किए हैं. वहीं रांची के संत जेवियर स्कूल में पढ़ने वाले जुड़वा बच्चे एक समान अंक और एक समान प्रतिशत के साथ सफल घोषित किए गए हैं. ये बच्चे हैं अर्णब दत्ता और अबीर दत्ता. इन दोनों का परसेंटेज 97 फीसदी है.