ETV Bharat / city

'देश छोड़ दें विधायक रणधीर सिंह', विवादित बयान को लेकर देशद्रोह का मुकदमा करेंगे आदिवासी समाज - burnt effigy in Ranchi

बीजेपी विधायक रणधीर सिंह के बयान को लेकर आदिवासी समाज आक्रोशित है. शुक्रवार को राजधानी रांची में आदिवासी समाज और अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों ने विधायक रणधीर सिंह का पुतला जलाया.

tribal-society-burnt-effigy-of-mla-randhir-singh-on-his-controversial-statement-in-ranchi
आदिवासी समाज
author img

By

Published : Sep 10, 2021, 8:50 PM IST

रांचीः विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायक रणधीर सिंह के द्वारा भारत को हिंदूवादी राष्ट्र घोषित करने के बयान को लेकर आदिवासी समाज में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला फूंका.



इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में सदस्यों का पागलपन! विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने एक-दूसरे को कहा पागल



विरोध प्रदर्शन कर रहे आदिवासी नेता संजय महली ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में आदिकाल से आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोग रह रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी भारतवर्ष को हिंदूवादी राष्ट्र घोषित करने की बात कहती है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि भाजपा के लोग आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने विधायक रणधीर सिंह देश छोड़ने को कहा, साथ ही उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही.

देखें पूरी खबर



संजय महली ने भाजपा विधायक रणधीर सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जिस संविधान की शपथ लेकर वह विधायक बने हैं, आज उसी संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं. भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, यह दलित आदिवासी और मुसलमानों का राष्ट्र है. इसके बावजूद भारत में रहने वाले स्वर्ण जाति के नेता यहां के मूल निवासियों को भारत से अलग करने की बात कर रहे हैं.



विरोध प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस नेता हाजी अख्तर अंसारी ने कहा कि आज की तारीख में जितने भी मुसलमान हैं, वह सभी पूर्व से ही आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते थे और भारतवर्ष में मुसलमान और आदिवासी ही आदिकाल से निवास कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अगर भारत के मूल निवासियों को नजरअंदाज किया जाएगा तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे.


इसे भी पढ़ें- बाबा बैद्यनाथ मंदिर को खुलवाने और बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, कहा- सरकार 'हिंदू विरोधी'


मालूम हो कि विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने भारत को हिंदूवादी राष्ट्र घोषित करने की बात कही थी. जिसको लेकर आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

रांचीः विधानसभा सत्र के आखिरी दिन भाजपा विधायक रणधीर सिंह के द्वारा भारत को हिंदूवादी राष्ट्र घोषित करने के बयान को लेकर आदिवासी समाज में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसी को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज के नेताओं ने राजधानी के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और विधायक का पुतला फूंका.



इसे भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा में सदस्यों का पागलपन! विधायक रणधीर सिंह और इरफान अंसारी ने एक-दूसरे को कहा पागल



विरोध प्रदर्शन कर रहे आदिवासी नेता संजय महली ने कहा कि झारखंड सहित पूरे देश में आदिकाल से आदिवासी और अल्पसंख्यक समाज के लोग रह रहे हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी भारतवर्ष को हिंदूवादी राष्ट्र घोषित करने की बात कहती है, जिससे साफ प्रतीत होता है कि भाजपा के लोग आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज को नजरअंदाज कर रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने विधायक रणधीर सिंह देश छोड़ने को कहा, साथ ही उनपर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की भी बात कही.

देखें पूरी खबर



संजय महली ने भाजपा विधायक रणधीर सिंह के इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि जिस संविधान की शपथ लेकर वह विधायक बने हैं, आज उसी संविधान को बदलने की बात कर रहे हैं. भारत हिंदू राष्ट्र नहीं है, यह दलित आदिवासी और मुसलमानों का राष्ट्र है. इसके बावजूद भारत में रहने वाले स्वर्ण जाति के नेता यहां के मूल निवासियों को भारत से अलग करने की बात कर रहे हैं.



विरोध प्रदर्शन में मौजूद कांग्रेस नेता हाजी अख्तर अंसारी ने कहा कि आज की तारीख में जितने भी मुसलमान हैं, वह सभी पूर्व से ही आदिवासी समाज से ताल्लुक रखते थे और भारतवर्ष में मुसलमान और आदिवासी ही आदिकाल से निवास कर रहे हैं. इसके बावजूद भी अगर भारत के मूल निवासियों को नजरअंदाज किया जाएगा तो हम इसका कड़ा विरोध करेंगे.


इसे भी पढ़ें- बाबा बैद्यनाथ मंदिर को खुलवाने और बाढ़ पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, कहा- सरकार 'हिंदू विरोधी'


मालूम हो कि विधानसभा के मानसून सत्र के आखिरी दिन पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक रणधीर सिंह ने भारत को हिंदूवादी राष्ट्र घोषित करने की बात कही थी. जिसको लेकर आदिवासी एवं अल्पसंख्यक समाज ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.